Delhi Lady Don: कौन है गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान, जिस पर पुलिस ने MCOCA के तहत दर्ज किया केस

गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान।
MCOCA Case Against Zoya Khan: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान के खिलाफ MCOCA (महाराष्ट्र ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत केस दर्ज किया है। जोया खान के ऊपर आरोप है कि उसने दिल्ली में अपने पति का आपराधिक गैंग चलाने में मदद की है। उसे इसी साल फरवरी में ड्रग तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले साल 2024 में फर्श बाजार के एक व्यापारी और ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक के मर्डर समेत कई मामलों में जोया खान से पूछताछ भी की गई थी।
पुलिस ने बताया कि अगले सप्ताह तक जोया खान को स्पेशल सेल पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की मांग कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, जोया खान के अलावा हाशिम बाबा और उसके साथियों पर भी कुछ दिनों पहले MCOCA के तहत केस दर्ज किया गया था। बता दें कि गैंगस्टर हाशिम बाबा इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। वह हत्या और जबरन वसूली समेत कई आपराधिक मामलों में शामिल था। इसके अलावा हाशिम बाबा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी करीबी है।
2017 में हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि साल 2020 में गैंगस्टर हाशिम बाबा को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। इससे पहले 2017 में उसने जमानत पर बाहर रहते हुए जोया खान से शादी की थी। इस साल फरवरी में स्पेशल सेल ने जिम मालिक नादिर शाह हत्याकांड के मामले में जोया खान को गिरफ्तार किया था। जोया के रिमांड की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा था कि बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने और जोया खान के अपराध में शामिल होने का पता लगाना जरूरी है। इस मामले की सुनवाई के दौरान जोया खान के वकील ने दलील में कहा था कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के किसी भी खुलासे में जोया का नाम नहीं आया है।
इसके बावजूद जांच एजेंसी द्वारा बुलाए जाने पर जोया खान ने 2 मौकों पर जांच में सहयोग भी किया था। वहीं, जोया खान ने कहा था कि उसका सिर्फ यही अपराध यह है कि वह हाशिम बाबा की पत्नी है। उसने कहा था कि वह हाशिम बाबा के खिलाफ पहले के किसी भी मामले में शामिल नहीं है।
कौन है हाशिम बाबा की पत्नी जोया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोया खान हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है। जबकि जोया ने हाशिम बाबा से दूसरी शादी की थी। इससे पहले साल 2014 में जोया की शादी किसी दूसरे शख्स से हुई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद जोया गैंगस्टर हाशिम बाबा के संपर्क में आ गई, जो कि उसके पड़ोस में रहता था। साल 2017 में उन दोनों शादी कर ली।
बता दें कि जोया खान को पहले से हाशिम बाबा के बारे में पता था कि वह दिल्ली का गैंगस्टर है, जिसके ऊपर जबरन वसूली, हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। आरोप है कि हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद जोया उसके गिरोह को पूरी तरह से संभाल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोया खान जबरन वसूली और ड्रग सप्लाई जैसे अपराधों में शामिल थी।
महंगे कपड़े और लग्जरी लाइफ का शौक
जोया खान को लेडी डॉन के नाम से भी जाना जाता है, जो लग्जरी लाइफस्टाइल का शौक रखती थी। वह महंगे कपड़े और लग्जरी ब्रांड का इस्तेमाल करने के साथ ही अक्सर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थी। इसके अलावा जोया अपने पति से मिलने के लिए तिहाड़ जेल जाती थी, जहां पर हाशिम बाबा ने उसे कोड भाषा में ट्रेनिंग दी थी। साथ ही वह जोया को सिंडिकेट को चलाने के लिए सुझाव भी देता था।
परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल
जोया ही नहीं, बल्कि उसका परिवार के लोग भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। बीते साल जोया की मां को सेक्स ट्रैफिकिंग गिरोह में शामिल पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक, अभी वह जमानत पर जेल से बाहर है। इसके अलावा जोया के पिता भी ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े थे। जोया खान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में काम करती थी। उसके साथ हमेशा कुछ गुंडे रहते थे, जिनके पास हथियार भी होते थे और जोया के इशारे पर काम करते थे।