Delhi police: दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के बदमाशों का प्लान किया नाकाम, आरोपी गिरफ्तार

Delhi crime news
X

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार।

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के दो बदमाशों का प्लान नाकाम करते हुए, उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हाइटैक पिस्तौल के साथ कई हथियार बरामद किए हैं।

Delhi police: दिल्ली की बाहरी उत्तरी टीम ने कार्रवाई के दौरान काला जठेड़ी गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने जांच के दौरान इनके कब्जे से हाइटैक पिस्तौल, दो कारतूस, एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं।

बाहरी-उत्तरी जिले के डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना 5 सितंबर को मिली थी। सूचना दी गई थी कि वाटर ट्रीटमेंट के मालिकाना हक पाने के विवाद में काला जठेड़ी गैंग के दो आरोपी एक व्यक्ति को मारने का प्लान बना रहे हैं। जैसे ही पुलिस को इस मामले की सूचना मिली, तो पुलिस पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा और एसीपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने सूचना पर निगरानी करते हुए साबोली बॉर्डर के पास जाल बिछाया और एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे। वे लोग नहीं रुके, तो पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने इनकी पहचान अक्षत खत्री उर्फ अक्षु (20) के तौर पर की। इनके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। दूसरे की पहचान साहिल खत्री (20) के रूप में हुई है। पुलिस को इसके पास से एक कट्टा और एक कारतूस मिला।

दोनों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान साहिल ने खुलासा किया कि उन्होंने जेल में बंद गैंगस्टर अक्षत पालड़ा के साथियों से एक हाईटेक पिस्टल खरीदी थी। डीसीपी ने बताया कि ये दोनों आरोपी एक व्यक्ति को मारने की फिराक में थे। ऐसे में इन्हें वक्त रहते पकड़ लिया गया। इस कार्यवाई के दौरान एक बड़ी वारदात टल गई। उन्होंने बताया कि इस तरह से वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाई जारी है। ये कार्यवाही खास तौर पर हथियार सप्लायर नेटवर्क को खत्म करने के लिए की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story