Tis Hazari Court: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एएसआई को आया हार्ट अटैक, CCTV में कैद हुई मौत

Delhi Police ASI Death in Tis Hazari Court
X

तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस के एएसआई की मौत।

Tis Hazari Court: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एक एएसआई को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Tis Hazari Court: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में ड्यूटी के दौरान तैनात एएसआई को हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार, ये घटना रविवार सुबह 9.22 बजे की बताई जा रही है। मृतक एएसआई दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी विंग में तैनात थे। इस समय उनकी तैनाती तीस हजारी कोर्ट में थी।

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज में देखा गया कि एएसआई होठों पर मुस्कुराहट और कंधों पर बैग लटकाए कोर्ट परिसर में आते हैं। वे अपने एक साथी से मिलते और हाथ मिलाते हैं। इसके बाद एस्केलेटर की तरफ बढ़ते हैं। कुछ कदम आगे जाने पर वो अचानक जमीन पर गिर पड़ते हैं। वहां मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग तुरंत उनकी मदद के लिए उनके पास पहुंचते हैं। वे उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं। इसके बाद उन्हें लेकर अस्पताल जाया जाता है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अचानक हुई इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके साथियों ने कहा कि कुछ समय पहले ही वो मस्ती के अंदाज से आए थे। इस दौरान वे बिल्कुल सामान्य दिख रहे थे। अचानक इस तरह से उनकी मौत हो जाना एक चिंता का विषय है। वहीं तीस हजारी कोर्ट में हुए इस हादसे ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों की दिनचर्या और तनावपूर्ण ड्यूटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आया हो। इससे पहले हरियाणा में एक डिलीवरी बॉय अपने ऑर्डर के लिए बाहर बैठकर इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके अलावा सड़क पर चलते हुए, जिम में एक्सरसाइज के दौरान या आराम से बैठे हुए ही लोगों को अचानक हार्ट अटैक आ जा रहा है और उनकी मौत हो जाती है। इस तरह से मौतें होना एक चिंता का विषय है। वजह ये है कि हार्ट अटैक किसी भी उम्र के लोगों को आ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story