Delhi ASI Suicide: दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने की आत्महत्या, सरकारी पिस्टल से खुद को मारी गोली

दिल्ली पुलिस के ASI ने की आत्महत्या
Delhi ASI Suicide: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह दिल्ली पुलिस के ASI ललित सिरोही ने खुद को गोली मार ली। वह दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले के न्यू उस्मानपुर थाने में तैनात थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, ASI ललित सिरोही अपने परिवार के साथ जी.डी. कॉलोनी के फ्लैट नंबर 21 में किराए पर रहते थे। सोमवार सुबह उनकी पत्नी, बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी, लेकिन जब वह वापस आई, तो हैरान रह गई। उन्होंने देखा कि उनके पति ललित सिरोही जमीन पर खून से लथपथ पड़े हैं। उनके पास सरकारी पिस्टल भी रखी हुई है। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमरे को किया गया सील
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर यह भी जांच कर रही है कि कहीं पर कोई सुसाइड नोट है या नहीं। इसके अलावा ललित सिरोही के परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे पता चल सके कि पिछले कुछ दिनों से ललित किस तरह का व्यवहार कर रहे थे। इस मामले में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
डिप्रेशन से परेशान थे ASI ललित
बताया जा रहा है कि ASI ललित सिरोही पिछले 2-3 सालों से परेशान चल रहे थे। वह मानसिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रहे थे। माना जा रहा है कि उन्होंने खुद ही अपनी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में मौसी ने मासूम को उतारा मौत के घाट: पहले की पिटाई फिर दबाया गला, पुलिस पूछताछ में बताई वजह
