Delhi Police: दिल्ली के महिपालपुर से दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू

भारत में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल टीम ने कार्रवाई के दौरान दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। जांच के बाद पता चला कि ये दोनों साल 2014 से बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहे थे। बता दें कि दक्षिण पश्चिम जिले में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए और अवैध रूप से रह रहे विदेशियों का पता लगाने के लिए पुलिस की ऑपरेशन सेल टीम को विशेष निर्देश दिए गए थे।
पुलिस ने इन दोनों की प्रवासियों की पहचान 35 वर्षीय शिशिर ह्यूबर्ट रोजरियो के तौर पर की है। ये बांग्लादेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है। इसी के साथ दूसरे प्रवासी की पहचान 33 वर्षीय मोहम्मद तौहीदुर रहमान के तौर पर की है। ये मूलरूप से बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले का निवासी है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की मदद से दोनों को वापस बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस टीम के मुताबिक, उन्हें इस मामले की सूचना मिली थी, सूचना में पता चला कि महिपालपुर में कुछ बांग्लादेशी प्रवासी अवैध रूप से रह रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने दोनों से पूछताछ की और दस्तावेज भी मांगे।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे करीब 11 साल पहले भारत आए थे, उनके वीजा की अवधि काफी समय पहले समाप्त हो चुकी थी। पुलिस ने सबूत के तौर पर उनसे पहचान पत्र, के साथ कुछ दस्तावेज मांगे। लेकिन वे कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। फिलहाल, पुलिस इनके साथियों के साथ-साथ इस तरह अवैध रूप से रहने वाले अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
