Attempt to Murder: हत्या की कोशिश करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोचा

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हरसिमरन उर्फ बादल को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Attempt to Murder: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना इलाके में पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई, लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मात्र 24 घंटे में पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या की कोशिश में इस्तेमाल किया गया पेपर कटर भी बरामद कर लिया।
आरोपियों की पहचान
वेलकम थाने में हत्या की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसएचओ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार खत्री के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। गवाहों के बयान दर्ज किए गए। साथ ही तकनीकी निगरानी भी शुरू की गई। इनसे मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय तोहीद और अजहर उर्फ अज्जू के रूप में हुई है। दोनों पीड़ित के पड़ोसी हैं।
पुरानी रंजिश के कारण वारदात को दिया अंजाम
आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि शाजेब और शैद के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी थी। इसके कारण अकसर दोनों के बीच छोटी-मोटी बातों पर झगड़ा हुआ करता था। इसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने बाजार से पेपर कटर खरीदा और अजहर को साथ लिया। मौका देखकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उनकी निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार पेपर कटर को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने पुराने रिकॉर्ड्स खंगाले, तो पता चला कि अजहर पर चोरी और मारपीट के दो मामले पहले से दर्ज हैं।
