Delhi Police: 16 साइकिलें बरामद, 6 मामले सुलझे... दिल्ली पुलिस ने कुख्यात चोर को पकड़ा

दिल्ली से साइकिल चोर गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। द्वारका दक्षिण थाने की पुलिस ने एक कुख्यात साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की हुई 16 साइकिल बरामद हुई हैं। इससे क्षेत्र में 6 चोरी का घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान इसलिए लिया, क्योंकि क्षेत्र में साइकिल चोरी की शिकायत दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही थी। इलाके के कई लोगों ने साइकिल चोरी की शिकायत दी थी।
विशेष टीम का किया गठन
द्वारका के एसीपी किशोर कुमार रेवाला के निर्देशन में इंस्पेक्टर राजेश कुमार शाह ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार, गाजे सिंह, मनोज कुमार, कांस्टेबल तुषार यादव और सुरेंद्र शामिल थे। टीम के गठन के बाद आसपास के इलाके के लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।
इसके बाद स्थानीय मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया और खुफिया जानकारी जुटाई गई। हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को 28 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 7 बजे एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ देर में चोर भैंस वाले पार्क में आएगा। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भैंस वाले पार्क की घेराबंदी की।
आरोपी ने कबूल किया गुनाह
थोड़ी देर इंतजार करने के बाद गणपति चौक की तरफ से एक व्यक्ति साइकिल से आते हुए दिखा। पुलिस को वह संदिग्ध लगा और पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर आरोपी साइकिल को छोड़ सेक्टर-7 के डीडीए पार्क की तरफ भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे धर दबोचा।
शुरुआती जांच में सामने आया कि उसकी साइकिल चोरी की है। बाद में आरोपी ने खुद भी कबूल किया कि उसने रामफल चौक रोड, इंस्टाइल सैलून, सेक्टर0-7 के सामने से साइकिल चुराई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 15 अन्य साइकिलें बरामद कीं। पुलिस अब तक कुल 16 साइकिलों को बरामद कर चुकी है।
