Delhi Police: दिल्ली के रघुबीर नगर में पुलिस की छापेमारी, स्नैचर गिरफ्तार

Delhi snatching case
X

दिल्ली के रघुबीर नगर में छापेमारी के दौरान स्नैचर गिरफ्तार।

दिल्ली पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। रघुबीर नगर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है।

Delhi Police: दिल्ली के रघुबीर नगर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात को अंजाम देने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोप है कि वो राह चलते लोगों से लूटपाट कर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य साथियों का पता लगा रही है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद परवेज, पुत्र नासिर मलिक के तौर पर की है। आरोपी दिल्ली के पुराना मुस्तफाबाद इलाके का रहने वाला है। पुलिस को इस मामले की सूचना 30 अगस्त को मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि शिवाजी एन्क्लेव के पास दो मोटरसाइकिल सवार स्नैचरों ने उनका फोन छीनकर कांच के टुकड़े से बदलकर धोखाधड़ी की।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक की अगुआई में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच के बाद आरोपी की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी मोहम्मद परवेज को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के साथी की तलाश में छापेमारी

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। आरोपी ने ठगी की बात कबूल की। साथ ही इस वारदात में शामिल अपने साथी का नाम भी बताया। आरोपी ने बताया कि उसका साथी वसीम मेरठ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस सह-आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

1 सितंबर को भी हुई ऐसी वारदात

वहीं दिल्ली के शालीमार बाग में 1 सितंबर को स्नैचिंग की घटना सामने आई। जहां एक महिला अपने बच्चे को स्कूल लेने जा रही थी। उसी दौरान दो बुलेट सवार बदमाशों ने महिला से सोने की चेन लूट ली। पीड़िता ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़िता से बात की और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान एक आरोपी अर्पित दहिया को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में शामिल बुलेट बाइक भी बरामद कर ली। फिलहाल, पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story