Delhi Crime: दिल्ली में पिछले महीने बीफ को लेकर मचा था बवाल, अब रिपोर्ट में सामने आया सच, आरोपी अरेस्ट

दिल्ली में बीफ बेचने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार।
Delhi Crime News: नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के विजय नगर इलाके से करीब एक महीने पहले एक दुकान पर गाय का मांस बेचने का मामला सामने आया था। उस दौरान खूब बवाल हुआ था और लोगों ने जमकर दुकानदार की पिटाई भी कर दी थी। करीब एक महीने के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फोरेंसिक रिपोर्ट में पता चला कि जांच के लिए भेजे गए सैंपल में गाय का मांस पाया गया है।
फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार को चमन कुमार (44) को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दुकानदार पर बीफ बेचने का आरोप लगने पर पुलिस ने दुकान से मांस के सैंपल को जांच के लिए भेजा था।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला 28 मई का है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस पास विजय नगर में कुछ लोगों ने दुकानदार चमन की पिटाई कर दी थी। उसके ऊपर गोमांस बेचने का आरोप लगाया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक 15 के युवक ने चमनलाल पर आरोप लगाया कि वह अपनी दुकान पर बीफ बेच रहा है। यह सुनते ही लोगों ने दुकानदार को पीट दिया। शिकायत करने वाले युवक ने दावा किया कि उसने खुद चमन की दुकान से 400 रुपए किलो के हिसाब से बीफ खरीदा था। पिटाई में दुकानदार को काफी चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
जांच में हुआ खुलासा?
दुकानदार की पिटाई की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की FSL टीम ने दुकान से मांस के तीन सैंपल लिए। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्ट में सामने आया कि तीन सैंपल में से दो भैंस के मांस थे, जबकि एक गाय का मांस (बीफ) था। FSL की फोरेंसिक रिपोर्ट मिलते ही पुलिस आरोपी चमनलाल के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मॉडल टाउन थाने में पशु क्रूरता अधिनियम और BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज किया गया है। आरोपी की दुकान को सील कर दिया गया है।
लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया
इस घटना को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने मॉडल टाउन थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें परमिशन नहीं दी गई। जानकारी के मुताबिक, विजयनगर एक घनी आबादी वाला एरिया है। यहां पर ज्यादातर पीजी आवास बनाए गए हैं, जिनकी इमारतें एक-दूसरे से सटी हुई हैं।
