Delhi Murder: दिल्ली की नंद नगरी में लड़की की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Delhi Murder Case
X

दिल्ली में महिला की हत्या।

Delhi Murder: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक 23 साल के युवक ने 20 साल की लड़की की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Murder: दिल्ली के नंद नगरी इलाके में इलाके में एक 20 साल की लड़की की की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने लड़की की चाकू से गोदकर हत्या की थी। लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 10.30 बजे थाना नंद नगरी पुलिस को डी-ब्लॉक में चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली। पुलिस बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंची। वहां जाकर देखा, तो एक लड़की घायल अवस्था में खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। पुलिस उसे तुरंत लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंची। लेकिन डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया गया।

इसके बाद पुलिस ने हत्या समेत तमाम धाराओं में थाना नंद नगरी में मामला दर्ज कर लिया। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच में तेजी लाते हुए 23 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने लड़की की हत्या क्यों की? हालांकि अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इसे प्रेम प्रसंग, एक तरफा प्यार या लूटपाट के कारण की गई हत्या कहा जा रहा है। लेकिन सटीक वजह पता नहीं चल पाई है।

वहीं बीते कुछ दिनों से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। हाल ही में खजूरी इलाके में दो साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा कोटला मुबारकपुर में एक आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड पर शक के कारण उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं भजनपुरा क्षेत्र में एक युवन ने दूसरे को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। यमुना विहार और सीलमपुर इलाके में भी झगड़े और आपसी रंजिश में खून-खराबे के कई मामले सामने आए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story