Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने पकड़े लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले चोर, चेसिस नंबर बदलकर बेचते थे गाड़ियां

Delhi Police arrested 2 car thieves
X
दिल्ली पुलिस ने 2 कार चोरों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो गाड़ियों को चुराकर उनके चेसिस नंबर बदलकर हरियाणा और राजस्थान में बेच देते थे। जानिए क्या है पूरा मामला।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीम ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो गाड़ियों को चुराकर उनके चेसिस नंबर बदलकर उन्हें दूसरे राज्यों में बेच देते थे। पुलिस ने दो गाड़ियों को भी बरामद भी किया है।

दोनों आरोपियों की पहचान अनीस और सुनील के रूप में हुई है। सुनील गाड़ियों को चुराने का काम करता था तो वहीं आरोपी अनीस अहमद उन गाड़ियों का चेसिस बदलकर उन्हें आगे बेच देता था। अनीस अहमद ढिचाऊं कला गांव में अपना वर्कशॉप चलाता है। पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एएटीएस के टीम के एसआई को गजेंद्र माथुर को सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर 26 में चोरी की कार की डीलिंग होने वाली है। सूचना के आधार इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मीणा की टीम ने 29 नवंबर को आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सुनील ने कबूल किया कि उसने बीते दिनों उसने बेगमपुरी और विकासपुरी दोनों जगहों से दो वाहनों की चोरी की थी। जिन्हें उसने अनीस को दे दिया था।

अनीस का काम चोरी किए हुए वाहनों को तैयार करके बेकना था। वह इन वाहनों को अपने दिचाऊं रोड पर स्थिति वर्कशॉप पर तैयार करता था। उसके बाद इन वाहनों को हरियाणा और राजस्थान में बेच देता था। पुलिस ने सुनील की निशानदेही पर वर्कशॉप पर छापा मारकर अनीस अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर होंडा क्रेटा और मारुति स्विफ्ट डिजायर को बरामद किया।

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी सुनील गाड़ियों को चुराता था। इसके बाद वह वाहनों को अनीस को सौंप देता था। अनीस अपने गैराज पर खराब हो चुकी गाड़ियों के चेचिस और नंबर चोरी के वाहनों पर लगा देता था। जिसके बाद उन्हें आसानी से हरियाणा और राजस्थान में बेच देते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story