Delhi Crime News: 4 साल की बच्ची को अगवा करने वाली महिला गिरफ्तार, भिखारी बनाने का बना रही थी प्लान

अपहरण के बाद 4 साल की मासूम बरामद।
Delhi Crime News: दिल्ली में हार ही में एक चार साल की मासूम बच्ची को किडनैप करने की वारदात हुई। इस वारदात को दिल्ली के चांदनी महल इलाके में अंजाम दिया गया। बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वो पानी लेने के लिए दुकान पर गई थी, जब वो वहां वापस आई, तो बच्ची वहां से गायब थी। इस पर परिजनों ने आशंका जताई कि कोई उनकी मासूम बच्ची को उठाकर ले गया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी कमर कसी और जांच शुरू की। सबसे पहले चांदनी महल थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया। डिप्टी कमिश्नर निधिन वल्सन ने इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद और एसआई आकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम द्वारा आसपास के इलाकों में छानबीन करने के साथ ही लोगों से पूछताछ की गई और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
बच्ची को अगवा कर बाराबंकी ले गई महिला आरोपी
एक फुटेज में बच्ची को अकेले दिल्ली गेट की तरफ जाते हुए देखा गया। इसके बाद पुलिस ने फ्रेम को परखा। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक 40 वर्षीय बरखा नाम की महिला बच्ची को उठाकर ले गई है। वो बच्ची को लेकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पहुंची है। पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंची, तो पता चला कि उसे पुलिस के आने के बारे में पता चल गया था। इस वजह से वो दिल्ली भाग गई।
सादे कपड़ों में रेलवे स्टेशन पहुंचे पुलिसकर्मी
पुलिस ने टीम के कुछ लोगों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सादे कपड़ों में तैनात किया। शनिवार की सुबह बरखा को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास शांति वन रेड लाइट पर देखा गया। पुलिस ने बरखा को बच्ची समेत धर दबोचा। बरखा से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। महिला ने बताया कि वो बच्ची को अगवा कर के ले गई थी। वो बच्ची को भिखारी बनाकर उसे बेचने की फिराक में थी। बरखा का बयान लेकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।