Delhi crime: फिरौती के आरोप में गैंगस्टर के माता-पिता अरेस्ट, इस केस में थे वांटेड, जानें पूरा मामला

Delhi crime news
X

Delhi crime news

Delhi crime: दिल्ली पुलिस की AATS टीम ने गैंगस्टर हरसिमरन उर्फ बादल के माता-पिता को गिरफ्तार किया। आरोपी 2019 के फिरौती के मामले में वांछित थे।

Delhi crime: दिल्ली पुलिस ने फिरौती के मामले में गैंगस्टर हरसिमरन के वांटेड माता-पिता हरविंदर सिंह और सुखबीर कौर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को फ्लैट के मालिकाना हक के लिए उसे दुकान में बंद बुरी तरह से पीटा था। यह दोनों आरोपी शालीमार बाग के निवासी हैं, लेकिन मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। ये दोनों आरोपी अपने बेटे हरसिमरन उर्फ बादल के साथ मकोका के तहत केस में शामिल थे।

फिरौती के मामले में फरार थे दोनों आरोपी

इन पर आरोप है कि यह दोनों आरोपी फिरौती मामलों में पुलिस से बच रहे थे। इस मामले में शालीमार बाग थाना पुलिस ने 2019 में उनके खिलाफ केस दर्ज भी किया था।

एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटने का आरोप

DCP भीष्म सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर 2019 की रात लगभग 9:30 बजे शालीमार बाग निवासी विजय कुमार भाटिया को गैंगस्टर हरसिमरन के भाई करनवीर बाजवा ने अगवा कर, एक बंद दुकान में रखा था। वहां पर हरविंदर सिंह और सुखबीर कौर ने लोहे की रॉड से उसे बुरी तरह पीटा था। साथ ही उसे धमकी भी दी, अगर वह अपनी फ्लैट का मालिकाना हक हरसिमरन को नहीं देंगे तो उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। दोनों आरोपी पीड़ित को बवाना नहर के पास छोड़कर फरार हो गए थे।

आरोपियों को किया गिरफ्तार

इन दोनों आरोपियों के खिलाफ शालीमार बाग पुलिस ने केस दर्ज किया था, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके कारण कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था। 4 जून को पुलिस की AATS टीम को सूचना मिली कि दोनों आरोपी हरविंदर सिंह और सुखबीर कौर मुकरबा चौक के पास आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने एक फिरौती के मामले में गैंगस्टर हरसिमरन के वॉन्न्टेड वांछित माता-पिता हरविंदर सिंह और सुखबीर कौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इंस्पेक्टर जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई और छापेमारी शुरू कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अभी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story