Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए 4 नकली बैंक अधिकारी, KYC के नाम पर करते थे ठगी

Delhi Police has arrested 4 cyber fraudsters
X

दिल्ली पुलिस ने 4 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 4 ऐसे आरोपियों के गिरफ्तार किया है, जो लोगों से बैंक के कर्मचारी बनकर फर्जी KYC के नाम पर पैसे ठगने का काम करते थे।

Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो लोगों से बैंक कर्मचारी के नाम पर पैसा ठगने का काम करता था। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग आम लोगों को शिकार बनाते थे। यह उनसे KYC के नाम पर पैसे ठगने का काम करते थे। यह गिरोह झारखंड और पश्चिम बंगाल में सक्रिय था।

दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के साइबर थाने के इंटर स्टेट ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्य नकली बैंक कर्मचारी बनकर बैंक के ग्राहकों को केवाईसी के नाम पर ठगने का काम करते थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह गिरोह झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में सक्रिय था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शिव कुमार रविदास उम्र 22 साल, संजय रविदास उम्र 33 साल, दिनेश रविदास उम्र 29 साल और शुभम कुमार बरनवाल जिसकी उम्र 25 साल है।

पुलिस के अनुसार,आरोपियों ने बैंक अधिकारी बनकर पीड़ितों से संपर्क किया और फिर केवाईसी अपडेट के नाम पर माहौल बनाया ताकि ग्राहको का विश्वास जीता जा सके। पीड़ितों को अपने मोबाइल फोन पर एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए मनाया गया। एपीके फाइलों के जरिए ठगों को बैंक खातों, बैंक के एप्लिकेशन और वित्तीय संवेदनशील डेटा का एक्सेस मिला गया। इसका फायदा उठाकर उन लोगों ने कथित तौर फर्जी लोन लिया और फर्जी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने पीओएस मशीनों और अन्य बैंकिंग मशीनों के माध्यम से पैसे निकाले।

मामला संज्ञान में जब आया जब सागरपुर के रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई। उसने अपनी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2025 में उसके पास अज्ञात लोगों के व्हाट्सएप पर संदेश आए। जो खुद को बैंक अधिकारी बता रहे थे। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 8 लाख 33 हजार रुपए का लोन लिया गया है। बाद में 8.30 लाख रुपए का डेबिट कार्ड से लेन-देन हुआ है। पुलिस ने यह मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपियों का पता लगाया, जो झारखंड के धनबाद जिले में रहते थे। पुलिस ने वहां से 3 आरोपियों को लोगों को ठगते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। और अन्य चौथे आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story