Delhi Crime: मामूली कहासुनी में युवक को उतारा मौत के घाट, नाबालिग समेत चार गिरफ्तार

Delhi crime news
X

मामूली कहासुनी में युवक को उतारा मौत के घाट। 

दिल्ली के गाजीपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। साथ ही युवक के साथी के पैर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Delhi Crime: दिल्ली के गाजीपुर में बुधवार रात बर्थडे पार्टी के दौरान युवक पर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी गई। रॉड से हमला कर मृतक के साथी सुमित शर्मा की भी टांग तोड़ दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान विकास वलेचा (28) के रूप में की है। वहीं, पुलिस में आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले के साथ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए छापेमारी के दौरान एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान सलमान खान (24), आजाद कुमार मिश्रा (31), मोनू मिश्रा (28) और 13 साल के नाबालिग के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू और एक लोहे की रॉड बरामद की है।

डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया, कि विकास अपने माता-पिता और एक बहन के साथ फरीदाबाद के सेक्टर-5 में रहते थे। विकास एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर थे। जानकारी के मुताबिक, ऑफिस दूर होने की वजह से कुछ दिनों से एक पीजी में रह रहे थे। बुधवार को अपने जन्मदिन की खुशी में उन्होंने दोस्तों के साथ एक पार्टी रखी थी।

वहीं, विकास के दोस्त अभिषेक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहने एक मोमोज की दुकान चलाने वाले से उसका झगड़ा हुआ था। दुकानदार ने सारी बात सलमान को बताई तभी सलमान ने कॉल कर अपने दोस्तों को बुला लिया। दोस्तों के आने से पहले दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी।

वहीं, कुछ देर बाद सलमान के दोस्त भी मौके पर आ गए और विकास पर लोहे की रॉड और चाकू से कई बार हमला किया। हमले से विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था, आरोपियों ने डर की वजह से उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों पक्षों के बीच-बचाव के लिए विकास का दोस्त सुमित आगे आया। आरोपियों ने सुमित पर भी रॉड से वार कर उसकी टांग तोड़ दी।

हत्या की जांच के लिए गाजीपुर थाने ने चार टीमों का गठन किया। जिसमें एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड, स्पेशल स्टाफ, एएटीएस शामिल हैं। सीसीटीवी से सबूत मिलने के बाद आरोपियों से पूछताछ की तो आजाद नाम के युवक ने हत्या की बात कबूल कर ली। आजाद की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story