Delhi Police: दिवाली पर पिस्टल से हवाई फायरिंग...इंस्टा पर डाली रील, बाप-बेटा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस डीजेबी अधिकारी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने वाले युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें सोशल मीडिया पर फायरिंग और पिस्टल लहराते हुए वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके का है। दिवाली के सेलिब्रेशन के दौरान एक युवक ने अपने पिता के पिस्टल से हवाई फायरिंग की, जिसकी वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
जानकारी के मुताबिक, पिस्टल आरोपी युवक के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन उसका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है। दिवाली के अवसर पर रील बनाने के लिए युवक ने हवा में फायरिंग की। ऐसे में उनके ऊपर आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। आरोपियों की पहचान 42 वर्षीय मुकेश राठौर और उनके 22 वर्षीय सुमित राठौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुकेश राठौर कैटरिंग और मिठाई का बिजनेस करते हैं।
डीसीपी ने दी मामले की जानकारी
नॉर्थ दिल्ली जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार लोगों पर निगरानी रखती है। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का हथियार, बंदूक या चाकू लहराते हुए दिखाई देता है, तो उसके खिलाफ उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि अभी तक 3 ऐसे मामले सामने आए हैं। एक मामले में शख्स ने दिवाली पर 'हैप्पी दिवाली' कैप्शन के साथ हवा में फायरिंग करता हुआ दिखाई दिया। जांच करने पर पता चला आरोपी युवक की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
#WATCH | Delhi: DCP North Raja Banthia says, "We have monitored that if anyone is seen brandishing any kind of weapon, firearm, or even knives on social media, action will be taken under the appropriate sections. As a result, three cases have come to our notice so far... In one… pic.twitter.com/c4rW5lpvSy
— ANI (@ANI) November 1, 2025
उसने दावा किया कि पिस्टल उसके पिता के लाइसेंस के तहत रजिस्टर्ड थी, लेकिन वेरिफिकेशन के बाद पता चला कि लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी। डीसीपी बांठिया ने कहा कि यह लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है। इस तरह खुलेआम गोलीबारी करना गैरकानूनी है, इसलिए आरोपी युवक और उसके पिता पर आर्म्स एक्ट और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए बीएनएस की एक धारा के तहत आरोप लगाए गए हैं। डीसीपी ने बताया कि इन दोनों को कोई पुराना क्राइम रिकॉर्ड नहीं है।
क्यों बनाई फायरिंग की रील?
पुलिस की पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए फायरिंग की वीडियो शूट की थी। दिवाली की रात उसने कथित तौर पर अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल निकाली और हवा में 2 राउंड फायर किए। सुमित ने बाद में फायरिंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो जल्द ही वायरल हो गया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। जांच में सामने आया कि पिस्टल का लाइसेंस एक्सपायर हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने सुमित के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके घर से जब्त कर ली है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
