Delhi Police: कहीं चाकूबाजी, कहीं अपहरण कर पीटा... बदला लेने वाले पहुंचे सलाखों के पीछे

दिल्ली पुलिस ने बदला लेने से जुड़े तीन आपराधिक मामले सुलझाए।
आजकल थोड़ी सी बात पर लोग आपस में मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। लात-घूंसे छोड़िये, छोटी सी बात पर गोलियां तक चल जाती हैं। बिडंबना यह है कि आपसी रंजिश में अगर बच्चे पर ही गुस्सा निकाल दिया जाए तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या होगी। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने व्यक्तिगत रंजिश के चलते छह साल के मासूम का अपहरण कर उसे बुरी तरह पीटा, इसके बाद मरने के लिए पटरियों के पास छोड़ दिया। यहीं नहीं, दिल्ली पुलिस ने बदला लेने के लिए चाकूबाजी की दो वारदातों को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को भी अरेस्ट किया है। आरोपियों में 4 नाबालिग शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि 3 नवंबर की शाम 7 बजे के आसपास सुभाष प्लेस इलाके से छह साल का बच्चा घर से किराने की दुकान पर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर उसके अपहरण की आशंका जताई। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बच्चे की फोटो सभी पुलिस थानों और चौकियों के पास भेजी, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान बच्चा रेलवे लाइन के पास झुग्गियों में घायल अवस्था में मिला।
बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पता चला कि समीम नामक शख्स ने बच्चे का अपहरण कर उसे बुरी तरह से पीटा है। पुलिस ने बताया कि टीम ने आरोपी को शकूबस्ती में पकड़ लिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि बच्चे के पिता से उसकी रंजिश थी। बदला लेने के लिए उसने बच्चे का अपहरण कर बुरी तरह से पीटा और पटरियों के पास छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में उसके साथ कोई अन्य शामिल था या नहीं। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चाकूबाजी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली में चाकूबाजी की दोहरी वारदात का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने चार नाबालिगों समेत 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के मंडावली और मधु विहार इलाकों में चाकूबाजी की दो घटनाएं हुई थीं। इसमें चार किशोरों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं का मुख्य साजिशकर्ता सुहैल था। सुहैल और उसके साथियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी समूह के खिलाफ बदले की भावना से चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर भागने की योजना बना रहे थे। आरोपियों को अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
