Delhi Crime: दिल्ली में नशीली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़, ट्रॉमाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स बरामद, 1 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नशीली दवाइयां बरामद कीं।
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जसौला और जामिया नगर इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने ट्रॉमाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स का बड़ा जखीरा पकड़ा है। इसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है। पुलिस ने लगभग 32 लाख रुपए की कीमत की 54 हजार टैबलेट बरामद की हैं।
पुलिस ने इस मामले में 50 वर्षीय मोहम्मद आबिद को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के मदनपुर खादर एक्सटेंशन-1 के महक अपार्टमेंट में रहता है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आबिद पहले पशु चारा बेचने का काम करता था। हालांकि ज्यादा और जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसने ये धंधा छोड़ दिया और नशे की अवैध दवाइयां सप्लाई करने लगा।
डीसीपी (क्राइम) विक्रम सिंह के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने 7 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे आबिद के फ्लैट पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को वहां कई कार्टन मिले। उनकी जांच की गई, तो उनमें से बड़ी मात्रा में ट्रॉमाडोल टैबलेट्स मिलीं। पुलिस ने वहीं पर आबिद को गिरफ्तार कर लिया और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पूछताछ में आबिद ने बताया कि वो अपने दामाद मोहम्मद जावेद खान के साथ मिलकर ये काम किया करता था। दोनों साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर टैबलेट सप्लाई करते थे। इसके बाद पुलिस ने जावेद को पकड़ने के लिए 8-10 अक्टूबर के बीच जसोला के जनता फ्लैट और जामिया नगर के नूर नगर के जोहरी फार्म में छापेमारी की। हालांकि जावेद वहां नहीं मिला।
पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि ये एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जो बड़े पैमाने पर दिल्ली-एनसीआर में नशे के लिए ट्रॉमाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स बेचता है। पुलिस इस मामले में बड़े स्तर पर जांच कर रही है, जिसमें पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी ये दवाएं कहां और किससे खरीदते हैं?
