Double Murder: 13 साल से फरार डबल मर्डर केस का अपराधी गिरफ्तार, 13 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

गुरुग्राम पुलिस ने गूंगे-बहरे बनकर चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया।
Double Murder: दिल्ली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद डबल मर्डर के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी का नाम लालन कुमार है और उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। दिल्ली पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए तीन साल तक सात राज्यों में लगातार तलाश की। कोर्ट ने लालन को साल 2012 में ही अपराधी घोषित कर दिया था।
बता दें कि 31 जुलाई 2012 की रात प्रहलादपुर पुल से शमीम नाम का एक ट्रक ड्राइवर और उसका हेल्पर शेरा अचानक गायब हो गए। ट्रक के मालिक श्री राम गुप्ता ने दोनों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस वने छानबीन शुरू की, तो ट्रक ड्राइवर शमीम का शव हरियाणा के पलवल से बरामद किया गया। वहीं हेल्पर शेरा का शव उत्तर प्रदेश के मथुरा से मिला।
इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी लालन कुमार और उसके साथियों ने लूटपाट के इरादे से ट्रक का अपहरण किया था। जब ड्राइवर और हेल्पर ने इस बात का विरोध किया, तो बेरहमी से उनकी हत्या कर दी गई। आरोपी लालन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस की कई कोशिशें नाकाम साबित हुईं। लालन लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 7 राज्यों में 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया। पुलिस ने उसे दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, बंगाल, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और झारखंड में ढूंढा। पुलिस ने लालन को पकड़ने के लिए 500 से ज्यादा सीडीआर खंगाले। हजारों लोगों से पूछताछ की। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर टीम बिहार के मधेपुरा जिले के शंकरपुर पहुंची और वहां से लालन को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस ने लालन से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वो पिछले 13 सालों से इधर-उधर छुप रहा है। वो लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। उसने अपना नाम और अपनी पहचान बदली और अलग-अलग इलाकों में मजदूर की तरह रहता रहा। वे पंजाब, तमिलनाडू समेत कई राज्यों में वेश बदलकर रहा।
