Delhi Crime: दिल्ली का गोविंदपुरी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा, दो घायल; आरोपी अरेस्ट

फिरौती के लिए घर पर फायरिंग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Crime: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक शख्स ने दूसरे शख्स पर फायरिंग कर दी। तीन से चार राउंड की फायरिंग में एक राहगीर भी घायल हुआ है। वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गई। सूचना पाते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला ने झगड़े के दौरान राजकुमार नाम के एक युवक पर तीन राउंड फायरिंग की है। इस वारदात में राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस वारदात में एक राहगीर को भी गोली लगी, जिससे वो भी घायल हुआ है। आरोपी को दो घंटे के भीतर अरेस्ट कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े और एक खाली कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी थाना गोविंदपुरी का भगोड़ा अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से ही 7 मामलों में केस दर्ज है। पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ के बाद वारदात के पीछे की वजह सामने आ सकेगी।
मामूली कहासुनी के चलते हुई वारदात
उधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मामूली कहासुनी के चलते वारदात हुई है। रविवार को थाना गोविंदपुरी में एक पीसीआर कॉल मिली। इस कॉल में महिला ने बताया कि उसके देवर को फतेह सिंह रोड के पास संत निरंकारी स्कूल के पास गोली मार दी गई है। वे घायल को लेकर अस्पताल जा रहे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पता लगाया कि पीड़ित राजकुमार, जागरण चौकी के पीछे मौजूद था। इस बीच आरोपी अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला भी वहां पहुंचा।
उनके बीच बहस शुरू हुई। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि आरोपी ने राजकुमार पर कथित तौर पर तीन राउंड फायरिंग की। राजकुमार के पैर, पेट और हाथ में गोली लगी। इसी दौरान वहां पर अमन जोशी नाम का युवक भी खड़ा था, जिसके हाथ में छूकर गोली निकली। घायलों को पहले मजीदिया अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें एम्स ट्रॉमा रेफर कर दिया गया। गोविंदपुरी थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाई और तकनीकी जांच के जरिए आरोपी को 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वो दिल्ली से भागने की साजिश कर रहा था और इसी बीच उसे पकड़ लिया गया। आरोपी ने बताया कि वो अपने घर में मीट की दुकान चलाता है। पीड़ित के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। गुस्से में आकर उसने आरोपी पर गोली चला दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
