Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने गैंगरेप केस में भगोड़े अपराधी को किया गिरफ्तार, सालों से था गायब

दिल्ली पुलिस ने रूबल सरदार को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने संगीन अपराधों में फरार चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सालों से फरार चल रहे गैंगरेप के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगरेप के मामले में तिमारपुर का रहने वाला भरत अपराधी घोषित किया जा चुका है। डब्ल्यूआर-2 क्राइम ब्रांच की टीम लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फरार और संगीन अपराधियों की तलाश कर रहे हैं।
इसी दौरान हेड कांस्टेबल अजय को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार अपराधी भरत अपने साथियों से मिलने के लिए राजपुरा रोड, एपीएल गेट के पास आने वाला है। सूचना के तहत इंस्पेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इस टीम में हेड कांस्टेबल अजय के साथ ही संदीप कादयान समेत अन्य पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया। टीम ने मौके पर जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि भरत के खिलाफ साल 2017 में दिल्ली के थाना सुल्तानपुरी में IPC और पॉक्सो के तहत FIR दर्ज कराई गई थी। उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया था। साथ ही दुष्कर्म कर उस पर शारीरिक हमला भी किया। इस बारे में मामला दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में जमानत मिलने के बाद वो बाहर आ गया। सुनवाई के दौरान सजा के डर से वो अदालत में पेश नहीं हुआ और वहां से फरार हो गया। उसकी तलाश की गई लेकिन वो नहीं मिला, जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया। बता दें कि अपराधी भरत के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बता दें कि इससे पहले भी टीम अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हाल ही में 9 सितंबर को टीम ने कार्ड स्वैपिंग फ्रॉड में शामिल एक फरार अपराधी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान कादिर पुत्र नूर मोहम्मद के रूप में हुई। कादिर साल 2017 से फरार चल रहा था। 10 अप्रैल 2019 को अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।
