Delhi Police: दिल्ली में सड़क अपराधियों और उपद्रवियों पर शिकंजा, जुलाई में 650 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Delhi Police: पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने इलाके में अपराध और उपद्रव पर लगाम लगाने के लिए जुलाई में एक अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत पुलिस ने 500 से ज्यादा मामले सुलझाए। दरअसल, दिल्ली पुलिस की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें बताया गया कि जुलाई 2025 के महीने में सड़क पर होने वाले अपराध, संगठित अपराध और उपद्रव के मामले में 650 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली पुलिस के आधिकारिक बयान के अनुसार, सड़क पर होने वाले अपराध और उपद्रवों पर लगाम लगाने के लिए प्लानिंग के तहत एक अभियान शुरू किया गया। केवल जुलाई के महीने में आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, जुआ अधिनियम और नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत 55 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।
इसके तहत जुलाई में 650 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 28 झपटमार, 24 लुटेरे, 21 सेंधमार और 75 चोर और 111 वाहन चोर शामिल हैं। इसके अलावा 10 घोषित बदमाशों का पता लगाया गया। इनके पास से मोबाइल पोन, दोपहिया वाहन, भारी मात्रा में आभूषण और नकदी बरामद की गई।
- 24 लुटेरों की गिरफ्तारी के साथ लूट के 14 मामलों का निपटारा हुआ। उनके पास से 46,440 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इन 24 लुटेरों में 9 अपराधी ऐसे हैं, जो बार-बार अपराध करते हैं।
- 28 झपटमारों की गिरफ्तारी के साथ 20 मामले सुलझे। इन 28 झपटमारों में 16 अपराधी ऐसे हैं, जो बार-बार अपराध करते हैं।
- 21 सेंधमारों की गिरफ्तारी के बाद सेंधमारी के 49 मामले सुलझाए गए। इनमें से 11 सेंधमार ऐसे हैं, जो बार-बार चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, लोहे की चादरें, बैटरियों समेत अन्य सामान बरामद किया गया।
- 75 चोरों की गिरफ्तारी के बाद चोरी के कुल 103 मामले सुलझाए गए। इनमें से 40 चोर बार-बार अपराध को अंजाम देने वाले थे। इनके कब्जे से 17 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 38 मोबाइल फोन और 4200 रुपए नकदज बरामद किए गए।
- 111 वाहन चोरों की गिरफ्तारी के बाद कुल 106 मोटर वाहन चोरी के मामले सुलझाए गए। आरोपियों के पास से 42 मोटरसाइकिल, 51 स्कूटी, 1 थ्री व्हीलर, 4 चौपहिया वाहन और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
- जुलाई के महीने में आर्म्स एक्ट के 14 मामल दर्ज किए गए, जिसमें 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई।
- आबकारी अधिनियम के तहत 29 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 2739 क्वार्टर बरामद हुए।
- जुलाई में जुआ अधिनियम के तहत 10 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 95,340 रुपए बरामद किए गए।
- एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) के 4 मामले दर्ज किए गए। इसके तहत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
- शरारती तत्वों और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र में शराब पीने वाले लगभग 1000 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
- 450 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बीएनएस की तमाम धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए।
- वहीं जुलाई के महीने में कुल 10 घोषित अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया, जो अदालत में जांच/मुकदमे से फरार थे।
