Delhi Police: दिल्ली पुलिस का गैंगस्टरों पर 'प्रहार', नीरज बवाना के पिता समेत 6 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नीरज बावन के पिता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार तड़के दिल्ली-एनसीआर में बड़े स्तर पर गैंगस्टर विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने कुल 58 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता प्रेम सिंह सहरावत (67) भी शामिल हैं।
इसके अलावा पुलिस ने 36 अन्य संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश और सोना भी बरामद किया है। इसके अलावा हथियार सहित अन्य महंगे सामान भी जब्त किए हैं।
बड़ी मात्रा में कैश-सोना बरामद
दिल्ली पुलिस इस गुरुवार तड़के की गई छापेमारी में भारी मात्रा में कैश समेत कई अन्य समान बरामद किए। दिल्ली पुलिस के अनुसार, छापेमारी में 49.6 लाख रुपये कैश, 1.36 किलोग्राम सोना, 14.6 किलोग्राम चांदी, एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो एसयूवी, एक मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, 27 मोबाइल फोन, 7 देशी और अत्याधुनिक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, 40 जिंदा कारतूस, तीन बोर ब्रश, दो सफाई छड़ें और एक बटन वाला चाकू बरामद किया गया है।
पकड़े गए ये आरोपी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी अपराधी काला जठेड़ी, जितेंद्र उर्फ गोगी, नीरज बवाना, राजेश बवाना, टिल्लू ताजपुरिया और कपिल सांगवान उर्फ नंदू जैसे गैंग से जुड़े हुए हैं। इन अपराधियों में शक्तिमान (34) निवासी खेड़ा खुर्द, वेदपाल (55) निवासी टिकरी खुर्द नरेला, प्रेम सिंह सहरावत (67) निवासी बवाना, नवीन (30) निवासी कराला, अंकित उर्फ विशाल (25) निवासी कराला और हरिओम उर्फ अंकित उर्फ अक्की (25) निवासी कराला शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत 7 मामले दर्ज किए गए हैं।
58 टीमों ने की छापेमारी
दिल्ली पुलिस के अनुसार गुरुवार तड़के दिल्ली, सोनीपत, सांपला, झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ में एक साथ अभियान चलाया गया। इस बड़ी कार्रवाई में 58 टीमों ने एक साथ मिलकर छापेमारी की, जिसमें कुल 820 पुलिसकर्मी शामिल रहे। इनमें बाहरी उत्तरी जिले की 39 टीमों के 500 जवान और रोहिणी जिले की 19 टीमों के 320 जवान शामिल थे।
