Delhi Police: काला जठेड़ी गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, जनकपुरी के एक रेस्टोरेंट में उगाही की साजिश नाकाम

3 Accused Arrested of Kala Jathedi Gang
X

काला जठेड़ी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बदमाश जनकपुरी स्थित एक रेस्टोरेंट में उगाही की साजिश रच रहे थे।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की पश्चिम जिला इकाई ने हरि नगर थाना क्षेत्र में काला जठेड़ी गैंग के तीन सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बदमाश जनकपुरी स्थित एक रेस्टोरेंट में उगाही की साजिश रच रहे थे। दिल्ली पुलिस ने् इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निहाल विहार निवासी 37 वर्षीय गुरप्रीत सिंह उर्फ अमित चंडोक, 30 वर्षीय गुरप्रीत उर्फ मन्नी के तौर पर हुई है। वहीं एक और बदमाश पकड़ा गया है, जिसका नाम गुरजीत सिंह है। गुरप्रीत सिंह उर्फ अमित चंडोक के खिलाफ चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास और उगाही के 18 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं गुरप्रीत उर्फ मन्नी के खिलाफ हत्या का प्रयास और उगाही के 4 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं गुरजीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

पश्चिम जिला के उपायुक्त दराड़े शरद भास्कर ने गुरुवार को जानकारी दी कि 18 सितंबर को एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद एसआई रित्विक के नेतृत्व में एक एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में हेड कॉंस्टेबल नीरज दीक्षित और दिनेश के साथ ही कॉंस्टेबल पवन और अमित को शामिल किया गया। तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस, दो स्कूटी और अपराध के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं। आरोपियों में से दो हाल ही मेों जमानत पर छूटकर बाहर आए थे। इनके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। अब हरि नगर पुलिस ने नए मामले में बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि काला जठेड़ी गैंग लॉरेंस बिश्नोई और अन्य गैंगों के साथ मिलकर काम करता है। इस नेटवर्क के खिलाफ पुलिस कई बार बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। इसके बावजूद गिरोह के सदस्य अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story