Delhi Police: साधु बनकर चुरा रहे थे गहने, स्नेचिंग वारदातों को भी दे रहे थे अंजाम, 3 गिरफ्तार

Fake Sadhu Snatcher Gang Delhi
X
दिल्ली में फर्जी साधू करते थे लूटपाट, गिरफ्तार
Delhi Snatchers: दिल्ली पुलिस ने फर्जी साधुओं का भेष धारण कर स्नेचिंग और चोरी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे और उनसे भीख मांगते समय गहने चुरा लेते थे।

Delhi Snatchers: दिल्ली पुलिस ने साधु का भेष धारण करके स्नेचिंग और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया। ये गिरोह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बाबा बनकर ठगी करता था और उनसे गहने चुराने और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। साधुओं की स्नैचिंग की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जो मोती नगर इलाके की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को एक महिला टैक्सी से सफर कर रही थी। इसी दौरान उसकी टैक्सी शादीपुर फ्लाईओवर की रेड लाइट पर रुकी। बाबा के वेश में तीन लोग टैक्सी के पास पहुंचे और उससे पैसे मांगने लगे। महिला ने 200 रुपए दे दिए। इसी दौरान उनमें से एक बाबा ने महिला की उंगली से सोने और हीरे की अंगूठी चुरा ली और मौके से फरार हो गए।

महिला ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें फर्जी बाबा ऑटो में बैठकर फरार होते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने ऑटो का नंबर निकालकर ऑटो मालिक और चालक का पता लगाया। ऑटो चालक से पूछताछ की गई, तो उसने सीधे साधुओं के ठिकाने तर पहुंचा दिया।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विनोद कामत को गिरफ्तार कर लिया। विनोद की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी कबीर और उसके पिता बिर्जु को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी बाबा बनने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पोशाकें, सोने और हीरे की अंगूठी और चोरी के अन्य गहने बरामद किए।

पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह सड़क पर चलती गाड़ियों, खासकर अकेले सफर करने वाली महिलाओं को निशाना बनाता था । ये उनसे भीख मांगते थे, जैसे ही कोई उन्हें कुछ देता था, तो वे हाथ की सफाई दिखाते हुए अंगूठी या अन्य गहने चुरा कर फरार हो जाते थे। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। फिलहाल गिरोह के तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story