Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, 70 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज

Delhi Police Arrested Accused
X

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने करोल बाग इलाके से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी के खिलाफ 70 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे आरोपी ने हाल ही में गिरोह जॉइन किया था।

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ 70 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को करोल बाग इलाके से पकड़ा है। इनमें से एक आरोपी का नाम कमरान है, जिस पर पहले से ही 70 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। वही दूसरे आरोपी की पहचान समीर के रूप में हुई है, जो करावल नगर का रहने वाला है। कमरान ने उसे अपने गिरोह में शामिल किया था।

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को करोल बाग इलाके में उनकी गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माता सुंदरी कॉलेज के पास जाल बिछाया। पुलिस ने दो लोगों को एक महिला का पर्स ले जाते देखा। पुलिस को उन पर शक हुआ,तो पूछताछ की। इस दौरान दोनों आरोपी वहां से भागने लगे। हालांकि पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में पता चला है कि कमरान एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ झपटमारी, आगजनी और डकैती जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वो जाफराबाद थाने में दर्ज एक केस में वांछित है। यहां उस पर आरोप है कि उसने एक दुकान में आग लगाकर दुकान मालिक से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ लगभग 70 मामले दर्ज हैं।

वहीं दूसरा आरोपी समीर आर्थिक रूप से कमजोर है, जिसे अपनी बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। इसी बात का फायदा उठाते हुए कमरान ने उसे गिरोह में शामिल कर लिया और उसे लालच दिया कि वो समीर को रोजाना 2000 रुपए देगा। इसके बाद दोनों साथ मिलकर झपटमारी करने लगे। पहचान छिपाने के लिए आरोपी हेलमेट पहनते थे और बाइक की पहचान छिपाते थे। आरोपियों के पास से महिला पर्स, मोबाइल फोन और चोरी का दूसरा सामान बरामद किया गया है। वहीं पुलिस इनके गिरोह में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story