Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस का कड़ा एक्शन, नरेला में 2 बदमाशों का एनकाउंटर, रोहतक हत्याकांड में थे शामिल

दिल्ली के नरेला में 2 बदमाशों का एनकाउंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police Encounter In Narela: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आए दिन एनकाउंटर हो रहे हैं। इस कड़ी में दिल्ली पुलिस शनिवार सुबह नरेला में 2 बदमाशों का एनकाउंटर किया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बाद में उनसे पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, ये दोनों अपराधी हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी हरियाणा के रोहतक जिले में एक मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने पकड़ने के लिए बिछाया था जाल
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को जानकारी मिली थी कि ये दोनों बदमाश नरेला इलाके में छिपे हुए हैं। गुप्त जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूरे इलाके में अपना जाल बिछाया। इस दौरान पुलिस का बदमाशों से आमना-सामना हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। दोनों बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए सरेंडर करने की बजाय फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों को काबू करने के लिए उनके पैर में गोली मार दी, जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया।
Watch: Delhi Police Special Cell clashed with two gangsters from Himanshu Bhau’s gang in Narela. Both shooters sustained gunshot injuries to their legs during the encounter pic.twitter.com/SNvxKra6tO
— IANS (@ians_india) July 5, 2025
गुरुवार रात को भी हुआ था एनकाउंटर
इससे पहले गुरुवार की देर रात शाहबाद डेयरी इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 2 अपराधियों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया था। उनकी पहचान सोमवीर और विजय के रूप में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों अपराधी गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे की हत्या के वारदात में शामिल थे। बता दें कि 27 जून को दिल्ली के बवाना इलाके में गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जो सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। जानकारी के मुताबिक, यह हत्या गैंगवार के चलते हुई थी।