Delhi Drugs Smuggling: दिल्ली पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी का पर्दाफाश, करोड़ों की चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

दिल्ली पुलिस ने नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया। 

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने करोड़ों की चरस के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज के नेतृत्व में 2027 तक नशा मुक्त दिल्ली पहल के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को 10.970 किलो की चरस के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि इस मामले में शामिल दूसरे आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जनवरी को स्पेशल स्टाफ (दक्षिण-पूर्वी जिला) को ASI अनिल के माध्यम से पता लगा कि अमर कॉलोनी में चरस सप्लाई करने के इरादे से एक शख्स अक्सर आता-जाता रहता है। सूचना मिलते ही आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष पुलिस टीम बनाई गई।

टीम का गठन इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर (इंचार्ज, स्पेशल स्टाफ) के नेतृत्व और औरहरी सिंह (ACP ऑपरेशंस) की देखरेख में तैयार की गई। इस विशेष टीम में इंस्पेक्टर शुभम चौधरी, एस.आई. मुनेश, विनोद, राजवीर, राजेंद्र, ए.एस.आई. अनिल, हेड कांस्टेबल प्रेम, विवेक, दिनेश, परवेश, संगीता और कांस्टेबल सतवीर, प्रदीप, छोटूराम और मोहित शामिल थे।

पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा ?

टीम प्लान के मुताबिक शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब आरोपी को आता देखा तो उसे रोका गया, उस दौरान आरोपी के पास एक बैग था, जिसमें पॉलिथीन के पैकेट रखे हुए थे। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें 10.970 किलोग्राम की चरस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल में लिवांग, राप्ती के रहने वाले 46 वर्षीय महेश के तौर पर हुई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता लगा कि महेश ज्यादा पैसे कमाने के लालच में नेपाल से दिल्ली आकर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और सप्लाई करने का काम करता था। आरोपी ने बताया कि अच्छी क्वालिटी की चरस की सप्लाई करने में ज्यादा मुनाफा होता है, जिसके बाद वह ड्रग्स तस्करी के काम करने लगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story