Delhi Police: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा नंदू गैंग का गुर्गा, झज्जर के बबलू मर्डर केस में था शामिल

दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के लॉजिस्टिक सप्लायर हरीश सैनी उर्फ हितेश उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा इस कार्रवाई से झज्जर के बबलू मर्डर केस में खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सिंगल शॉट पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान 35 साल के हरीश सैनी के तौर पर हुई है। हरीश सैनी दिल्ली के निहाल विहार इलाके का रहने वाला है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि जुलाई 2025 में झज्जर के लदपुर गांव में संदीप उर्फ बबलू की दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के लिए हरीश सैनी ने हमलावरों को ठिकाना, गाड़ी और हथियार उपलब्ध कराए थे। इस वारदात को कथित तौर पर कपिल सांगवान गैंग के कहने पर अंजाम दिया गया था।
महिला उत्पीड़न में भी शामिल रहा आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी हरीश सैनी अपने घर पर छिपा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीम को देखकर हरीश भागने लगा और गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में हरीश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस कहना है कि हरीश लूट,अवैध हथियार रखने और महिला उत्पीड़न में शामिल रह चुका है। इसके अलावा हरीश का भाई भी हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।
जेल में नंदू गैंग से हुई मुलाकात
पिता की मौत के बाद परिवार जिम्मेदारी संभालने के लिए हरीश ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात नंदू गैंग के सदस्यों से हो गई थी, जिसके बाद वह उनके लिए काम करने लगा था। पुलिस हरीश से पूछताछ करके यह पता लगाएगी कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं। पुलिस की इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
