Delhi Murder: दिल्ली में पैसे के लिए शख्स की पत्थर से कुचलकर हत्या, जामा मस्जिद से आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police has arrested the murder suspect.
X

दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसों के लेनदेन को लेकर एक शख्स की हत्या की थी।

Delhi Murder Case: दिल्ली के गाजीपुर में बीते दिन सोमवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। व्यक्ति का शव कूड़े के ढेर में पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। इसके अलावा 100 से ज्यादा कॉल डिटेल्स को चेक किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या था पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गाजीपुर इलाके की पेपर मार्केट के पास वाले कूड़े के ढेर में एक शख्स का शव मिला। उसके चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान 45 साल के दिलीप कुमार के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता(BNS) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

संदिग्ध नंबर को खंगाला

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, इसके बाद पुलिस ने लगभग 50 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर उनकी फुटेज देखी। पुलिस ने दिलीप के साथियों और रिश्तेदारों की 100 से भी ज्यादा कॉल डिटेल चेक की। इसके बाद एक संदिग्ध नंबर हाथ लगा, जिससे दिलीप की बात हुई थी। पुलिस ने उस नंबर की खोजबीन की जिसके द्वारा पुलिस खोड़ा कॉलोनी के रहने कलीम तक पहुंची। पुलिस को पता लगा कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली की जामा मस्जिद और गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में घूमता रहा। लगातार निगरानी करने के बाद पुलिस ने आरोपी कलीम को आज गिरफ्तार कर लिया।

पैसों के लिए की हत्या

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी। इसके बाद यह बहस हिंसक झड़प में बदल गई और आरोपी कलीम ने पीड़ित दिलीप की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story