Delhi Police: दिल्ली के द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 7 नाइजीरियन गिरफ्तार, डिपोर्टेशन की तैयारी शुरू

दिल्ली पुलिस ने 7 नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका इलाके में रह रहे 7 नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह सभी वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सभी की मेडिकल जांच भी करवाई है। मेडिकल जांच के बाद फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) की तरफ से नागरिकों के डिपोर्टेशन का आदेश दिया गया है। फिलहाल अभी औपचारिकताएं पूरी होने तक आरोपियों को डिटेंशन सेंटर भेजा दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि सभी नागरिकों की वीजा अवधि खत्म हो गई थी, इसके बाद भी भारत में रह रहे थे। नागरिकों के पास से पुलिस को भारत में ठहरने से जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी नहीं मिले हैं। पुलिस के मुताबिक उन्हें 24 दिसंबर को सूचित किया गया था कि द्वारका में 7 विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया गया और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में यह भी पता चला है कि वीजा बहुत पहले ही एक्सपायर हो चुका था, जबकि कुछ लोग बिना किसी वैध परमिशन के भारत में रह रहे थे।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई-पुलिस
पुलिस ने कहा कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विदेशी नागरिकों का वेरिफिकेशन अभियान भी जारी रहेगा। पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी और आने वाले भविष्य में भी इस तरह के अभियान और भी तेज कर दिए जाएंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
