Delhi Police: पुलिस का ऑपरेशन 'न्यू ईयर'...100 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दिल्ली-बेंगलुरु के 4 माफिया गिरफ्तार

Nigerian drug smuggler Arrested
X
नाइजीरियन ड्रग तस्कर गिरफ्तार।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन 'न्यू ईयर' के तहत कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन 'न्यू ईयर' के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स माफिया के गिरोह का पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस कार्रवाई में करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की हाई-ग्रेड ड्रग्स बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली समेत बेंगलुरु से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करके इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाएगी। पुलिस के इस कदम को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेशल सेल को लंबे समय से इन तस्करों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने गोपनीय ऑपरेशन 'न्यू ईयर' शुरू किया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह दिल्ली में एक मोबाइल ड्रग मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री चला रहा था।

आरोपी लोकेशन बदल-बदलकर फैक्ट्री संचालित करते थे, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ ना सके। पुलिस ने फैक्ट्री पर छापेमारी की। रेड के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में केमिकल, कच्चा माल और मशीनरी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने में किया जाता था।

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस

पुलिस का कहना है कि बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत है। संभावना है कि इसका नेटवर्क विदेशी सप्लायरों से भी जुड़ा हो सकता है। ऐसे में स्पेशल सेल के द्वारा टीम अब ड्रग्स के इंटरनेशनल कनेक्शन की गहराई से जांच में जुटी हुई है। मोबाइल फैक्ट्री मिलने से संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह बड़े स्तर पर देश के कई शहरों में नशे की सप्लाई करता था।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ड्रग्स नए साल पर होने वाली रेव पार्टियों, हाई-प्रोफाइल सेलिब्रेशन और क्लब इवेंट्स में सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नए साल से पहले ड्रग्स खेप को जब्त कर लिया है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story