Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने विकास मावी मर्डर मिस्ट्री की सॉल्व, 3 गिरफ्तार,1 आरोपी फरार

गोविंदपुरी के विकास मावी मर्डर केस में 3 गिरफ्तार।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने गोविंदपुरी के विकास मावी उर्फ विक्की मर्डर केस को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक का आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने विकास का शव जंगल से बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल गाड़ी और CCTV का DVR भी कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान विशाल राय, प्रवीण उर्फ पम्मी और केशव बिधूड़ी के तौर पर हुई है। दरअसल इसी साल 8 जुलाई को परिजन ने गोविंदपुरी थाने में विकास मावी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच करने पर पता लगा कि 6 और 8 जुलाई के दिन विकास को आखिरी बार तुगलकाबाद गांव में 28 साल के विशाल राय नाम के शख्स के साथ शराब पीते हुए देखा गया था।
फरीदाबाद के जंगल से मिला था शव
पुलिस ने जब आरोपी विशाल राय को गिरफ्तार किया गया, तो उसने पूछताछ के दौरान बताया कि विकास मावी का उसके प्रवीण, केशव और राहुल के साथ झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सभी ने मिलकर विकास की हत्या कर दी। आरोपियों के बयान पर पुलिस ने विकास का शव फरीदाबाद के सूरजकुंड में मंगर चौकी के पास एक जंगल से बरामद किया था। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से भी केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी राहुल बिधूड़ी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
