Lal Quila Car Blast: लाल किला धमाके के बाद अपनों की तलाश...इन 5 हेल्पलाइन नंबर से मिलेगी मदद

दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन नंबर।
Delhi Police Helpline Number: राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस भयंकर धमाके से आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया। धमाके के बाद आसपास के वाहन भी आग की चपेट में आ गई। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में किया जा रहा है। इसमें दिल्ली, यूपी और आसपास के राज्यों के लोग शामिल हैं।
दिल्ली में धमाके के बाद कई लोग अपने लोगों की तलाश में लाल किला और एलएनजेपी अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस और एलएनजेपी अस्पताल की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पुलिस ने अपील की कि किसी भी तत्काल सहायता के लिए अधिकारियों से संपर्क करने के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल करें।
दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन नंबर
किसी भी तत्काल सहायता के लिए दिल्ली पुलिस के इमरजेंसी नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं। अस्पताल से जुड़ी जानकारी के लिए एलएनजेपी अस्पताल का मुख्य नंबर 011-23233400 और इमरजेंसी नंबर 011-23239249 (व्यक्तिगत रूप से या फोन पर पूछताछ की जा सकती है) पर संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि ज्यादातर घायलों का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम 011-22910010 और 011-22910011 पर भी संपर्क करके जानकारी मदद ली जा सकती है। वहीं, दिल्ली फायर सर्विस के हेल्पलाइन नंबर 101, एंबुलेंस के लिए 102 या 108, एम्स ट्रॉमा सेंटर (अगर कोई वहां शिफ्ट हुआ हो) के हेल्पलाइन नंबर 011-26594405 और महिला हेल्पलाइन 1091 या 181 पर संपर्क किया जा सकता है।
स्पेशल डेस्क से भी मिलेगी मदद
दिल्ली पुलिस का कहना है कि लापता लोगों के लिए लाल किला थाने में स्पेशल डेस्क बनाया गया है। यहां पर परिजन लापता व्यक्ति की फोटो देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि वे हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं।
सोमवार को हुआ ब्लास्ट
सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किला के पास हुंडई आई20 कार में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस घटना की जांच में जुट गई हैं। इस जांच में क्राइम ब्रांच, एफएसएल टीम, एनआईए और एनएसजी समेत अन्य कई सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। जांच अधिकारियों को शक है कि इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
