दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच ठांय-ठांय: रोहिणी में बीच सड़क पर मुठभेड़, गोगी गैंग का बदमाश विकास शाका गिरफ्तार

Police Encounter
X
पुलिस मुठभेड़।
Delhi Police Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस और गोगी गैंग के सदस्य विकास शाका के बीच मुठभेड़ हुई। विकास शाका को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर हत्या समेत तमाम संगीन मामले दर्ज हैं।

Delhi Police Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच ठांय-ठांय हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बेहद खूंखार अपराधी विकास शाका को गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी के बरवाला इलाके में मुठभेड़ के बाद गोगी गैंग के खूंखार बदमाश विकास शाका को गिरफ्तार कर लिया। विकास पर कई संगीन मामले दर्ज हैं।

कई संगीन मामलों में संलिप्त है शाका

बता दें कि विकास पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। वो हरियाणा के एक हत्या के मामले में भी फरार चल रहा था। पुलिस का कहना है कि विकास पर एक युवक का अपहरण कर उसकी गला घोंटकर हत्या करने और शव को राजस्थान के अलवर में जलाने का आरोप है। इसी बीच पुलिस की स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली कि विकास देर रात बरवाला चौक इलाके में किसी से मिलने आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंद की। विकास देर रात वहां पहुंचा, तो उसे शक हुआ और उसने वहां से भागने की कोशिश की।

भागने की फिराक में था शाका

पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन वो नहीं रुका और उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जो उसके पैर में जा लगी। पुलिस ने मौका पाकर विकास शाका को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्तौल, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, विकास शाका पर हरियाणा में एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। जिसकी हत्या की गई वो मिसिंग था। राजस्थान के किशनगढ़ इलाके में उसकी हत्या कर शव जलाने का मामला दर्ज हुआ। ये मामला विकास शाका के खिलाफ था, जो पहले से कुख्यात गोगी गैंग से जुड़ा हुआ था। वो दिल्ली-एनसीआर में कई अपराधों में संलिप्त है। पुलिस का कहना है कि हरियाणा के जिस व्यक्ति की हत्या का आरोप विकास पर है, उसकी वजह आपसी दुश्मनी है। पूरी प्लानिंग के साथ इस हत्या को अंजाम दिया गया। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस मिलकर कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story