Delhi Inspectors Transfer: दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर, SHO भी बदले

Delhi News Hindi
X

दिल्ली पुलिस प्रशासन में 31 इंस्पेक्टरों का तबादला। 

Delhi Inspectors Transfer: दिल्ली पुलिस प्रशासन में 31 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है, विभाग ने अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट भी जारी कर दी है।

Delhi Inspectors Transfer: दिल्ली पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल सामने आया है। बताया जा रहा है कि विभाग में 31 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किया गया है। ऐसे में ट्रांसफर की वजह से राजधानी के कई अहम थानों और यूनिट्स पर इसका असर देखने को मिलेगा, जहां नए अफसरों को जल्द तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह फैसला लिया गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने बीते दिन 13 जनवरी मंगलवार को आदेश जारी किया था।

आदेश में कहा गया था कि 31 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। विभाग द्वारा जारी सूची में कहा गया है कि क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक, लाइसेंसिंग और फर्स्ट बटालियन डीएपी समेत कई यूनिट्स में तैनात अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर इसे रूटीन फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है।


क्यों लिया गया फैसला ?

लिस्ट में कालिंदी कुंज, पांडव नगर, नजफगढ़, सीलमपुर, महरौली, सोनिया विहार और IGI एयरपोर्ट के थाना प्रभारी (SHO) को भी बदला गया है। इसके अलावा कंझावला, कोतवाली और जामिया नगर थाने के SHO का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर पंकज सिंह, रितेश कुमार और अखिलेश वाजपेयी का भी ट्रांसफर किया गया है।

वहीं ट्रैफिक यूनिट से इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और संजीव कुमार को नई जिम्मेदारी दी गई है। लिस्ट में 6वीं बटालियन DAP से महेंद्र प्रताप और DAP से ओम प्रकाश ठाकुर का नाम भी शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में यह ट्रांसफर कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किए गए हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story