Action On Satta King: बच्चों के पार्क में सजी थी जुआरियों की महफिल... दिल्ली पुलिस ने 5 को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
Delhi Police Action On Satta King: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर सट्टेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। ईस्ट दिल्ली के मधु विहार इलाके में सटोरियों का अवैध धंधा चल रहा था। इसी दौरान पुलिस ने वहां पर छापेमारी कर दी। पुलिस ने छापेमारी में 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया। साथ ही सटोरियों के कब्जे से 39,500 रुपये कैश बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के पत्ते भी जब्त किए।
पुलिस की जांच में पता चला कि इनमें से कुछ आरोपी लंबे समय से सट्टेबाजी कर रहे हैं। उनका पहले भी जुआ खेलने का रिकॉर्ड रहा है। जुआरियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने जल्दी अमीर होने के चक्कर में जुआ खेलने शुरू किया था। दिल्ली पुलिस की टीम आए दिन इस तरह के सटोरियों के ठिकानों पर छापेमारी करती रहती है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दरअसल, 23 अगस्त इलाके में गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग आईपी एक्सटेंशन स्थित मंगलम रेड लाइट के पास पार्क में जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की मधु विहार थाने की टीम ने मौके पर छापा मारा। पुलिस ने पाया कि 5 लोग ताश के पत्ते और कैश के साथ जुआ खेल रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को देखने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
कुछ आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड
पुलिस ने छापेमारी में कुल 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान दिलशाद, दयाल चंद पुजारी, इरशाद अली, सिकंदर कुमार और चतुर सिंह के रूप में की गई है। जांच में पता चला कि आरोपी इरशाद अली आदतन अपराधी है। वह साल 2022 में प्रीत विहार थाना क्षेत्र में डकैती के मामले में भी शामिल था। इसके अलावा दयाल चंद और चतुर सिंह पहले भी सट्टेबाजी की अवैध गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।
Delhi: Madhu Vihar Police team arrested five gamblers during a raid at Children Park, I.P. Extension, recovering ₹39,500 and playing cards. The accused, some with previous records, confessed to gambling for quick money. A case has been registered and the investigation is ongoing… pic.twitter.com/Re5kpZjqtZ
— IANS (@ians_india) August 25, 2025
पुलिस की इस कार्रवाई से सार्वजनिक स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित हुई और संभावित अपराध की आशंका भी खत्म हुई। बता दें कि कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग सट्टेबाजी में अपना सब कुछ गंवा देते हैं और फिर अपराध की दुनिया में कदम रख देते हैं। ऐसे में इन अवैध सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करना जरूरी है।
