Delhi Police: दिल्ली पुलिस का सट्टा किंग पर शिकंजा, 20 जुआरी काबू

Delhi Police Action On Satta King
X

दिल्ली पुलिस का सट्टा किंग पर शिकंजा।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया गया है।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एक बार सट्टा किंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। साउथ-ईस्ट जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 27 मोबाइल फोन, ताश के पत्तों के साथ बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई दिल्ली के कालकाजी इलाके में बुधवार को की गई। इस दौरान मौके से दांव पर लगाए गए 3,84,950 लाख रुपये भी जब्त किए गए।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, स्पेशल स्टाफ की टीम को कालकाजी इलाके में चल रहे संगठित अपराध पर लगाम लगाने के आदेश दिए गए थे। इसी बीच 17 सितंबर को सूचना मिली कि कालकाजी इलाके में एक जुआ रैकेट चल रहा है।

कैसे हुआ खुलासा?

दिल्ली पुलिस को कालकाजी इलाके में जुआ रैकेट की सूचना मिलने के बाद स्पेशल टीम बनाई गई। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर छापेमारी की और 20 आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में कैश, मोबाइल फोन और ताश की 20 गड्डियां बरामद कीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

पहले भी हुई बड़ी कार्रवाई

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 8 सितंबर को सट्टा किंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। दिल्ली पुलिस की टीम ने मुंबई स्थित अवैध ऑनलाइन कैसीनो जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यह कसीनो रैकेट कथित तौर पर मोबाइल लिंक और संदिग्ध ऐप्स के जरिए लोगों को लुभा रहा था और गेम में हिस्सा लेने के लिए कह रहा था। इस रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सरगना समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया था।

इसके अलावा 5 सितंबर को दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में भी जुआरियों को पकड़ा गया था। इलाके में गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुल्तानपुरी के डीडीए मार्केट के पास कुछ लोग ऑनलाइन जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा और 9 लोगों को गिरफ्तार किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story