Delhi Police: जुए से लेकर अवैध शराब तक... सजी थी महफिलें, 3 घंटे में 79 आरोपी अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने चलाया विशेष अभियान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली पुलिस ने जुआरियों, अवैध शराब बेचने वालों और हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया। तीन घंटे की गश्त में ही विभिन्न धाराओं में 79 लोगों को अरेस्ट किया गया। साथ ही, 82 वाहन भी जब्त किए गए। खास बात है कि जुआ अधिनियम के तहत 5 मामले दर्ज हुए, जिनमें 22 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।
दिल्ली में रात होते ही सड़कों पर शराब पीने का दौर शुरू हो जाता है। इसके अलावा, मोटरसाइकिलों और कारों पर हुड़दंगी उत्पात करते हैं। जगह-जगह 'सट्टा किंग' की महफिलें सजने लगती हैं। इन सभी पर नकेल कसने के लिए उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने 24 और 25 जुलाई की मध्य रात्रि 10 बजे से लेकर रात एक बजे तक विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में 19 इंस्पेक्टर, दो पुलिस उप निरीक्षक, पांच सहायक पुलिस अधीक्षक, 65 अपर अधीनस्थ, 224 अवर अधीनस्थ और 26 होम गार्ड्स शामिल हुए। जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर ने बताया कि तीन घंटे चले अभियान के दौरान विभिन्न धाराओं में 79 लोगों को अरेस्ट किया गया है।
जुआ अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 22 लोगों को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से 63850 रुपये की जुआ राशि बरामद की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत पांच मामलों में छह आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इनके पासे 948 क्वार्टर, 81 बोतलें और स्कूटी जब्त की गई है।
इसके अलावा एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 11.28 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बीएनएस की विभिन्न धाराओं में 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीपी अधिनियम की धारा 66 के तहत 82 वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं धारा 65 के तहत 549 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
