Delhi Police Raid: दिल्ली-NCR में पुलिस एक्शन, 380 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 25 जगहों पर मारा छापा

दिल्ली पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड हिट एंड रन केस।
Delhi Police Raid: दिल्ली के द्वारका जिले के 380 पुलिसकर्मियों की 25 टीमें बनाई गईं। इन 25 टीमों ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में एक साथ 25 जगहों पर छापेमारी की। दिल्ली में 19 जगहों पर और हरियाणा में 6 जगहों पर छापेमारी की गई। ये छापेमारी गैंगस्टरों और उनके मददगारों पर की गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका और इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय गैंगस्टरों की रीढ़ तोड़ने के लिए एक व्यापक छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी के दौरान गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के फाइनेंसर के घर से 34.75 लाख रुपए और लगभग 50 लाख रुपए की कीमत के गहने बरामद किए गए हैं। एक बुलेटप्रूफ गाड़ी और एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद की गई है। इस ऑपरेशन के दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों पर फायरिंग, जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं। इनके पास से 8 अत्याधुनिक पिस्तौ, कई देसी तमंचे, 29 जिंदा कारतूस और तीन मैगेजीन बरामद की गई हैं।
दिल्ली पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि डीसीपी द्वारका अंकित सिंह की निगरानी और एसीपी ऑपरेशंस द्वारका रामअवतार के नेतृत्व में एसएचओ, इंस्पेक्टर समेत 380 पुलिसकर्मियों की मदद से 25 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने दिल्ली की 19 जगहों पर और हरियाणा की जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 26 लोगों को हिरासत में लिया गया। छापेमारी और तलाशी के दौरान बरामदगी के आधार पर अलग-अलग अपराधों के लिए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कहा जा रहा है कि हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए आरोपी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग और विक्की टक्कर गैंग के गुर्गे हैं। तलाशी अभियान के दौरान विदेश से गैंग चलाने वाले बदमाशों से संबंध का पता लगाने के लिए आरोपियों के मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं। इनकी जांच की जा रही है।
