Delhi Fire: नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाहा

Fire in Plastic Factor
X

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मचारी। 

नरेला भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी है। रविवार की शाम को भी एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था।

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फिर से एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आ रही है। खास बात है कि इस बार भी प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगी है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दो मंजिला इमारत में रखा गया लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया। बहरहाल, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। अधिक जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी।

रविवार को भी लगी थी फैक्ट्री में आग

नरेला इंडस्ट्रियल स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार शाम को भी भीषण आग लग गई थी। आग की सूचना पाते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन आग इतनी तेजी से भड़की कि तीन मंजिला फैक्ट्री को पूरी तरह से आगोश में ले लिया था। ऐसे में दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में भी लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में जनहानि का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story