Indian Railways: दिल्ली-पटना तेजस राजधानी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरातफरी

A threat has been received to blow up the Delhi-Patna Tejas Express with a bomb
X

दिल्ली पटना तेजस को बम  से उड़ाने की धमकी

दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आ रही है। इस धमकी के चलते ट्रेन लगभग 30 मिनट तक अलीगढ़ जंक्शन पर खड़ी रही।

Indian Railways: दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से रेलवे प्रशासन और यात्रियों में खलबली मच गई। यह घटना 17 जनवरी 2026 की रात की है, जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्टेशन के पास से गुजर रही थी।दिल्ली कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अलर्ट मोड पर आकर ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन पर रोक दिया। आरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर गुलजार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता (BDS), डॉग स्क्वाड, स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर ट्रेन के हर कोच, सामान और आसपास की पूरी गहन जांच की। यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया और कुछ को ट्रेन से उतारकर भी तलाशी ली गई।

जांच का नतीजा क्या निकला?

करीब 31 मिनट तक चली इस सघन जांच में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह धमकी पूरी तरह फर्जी (होक्स) थी। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को सुरक्षित घोषित कर दिया गया और उसे पटना के लिए रवाना कर दिया गया। इस झूठी खबर के चलते लगभग 30 मिनट पर ट्रेन अलीगढ़ जक्शन पर खड़ी रही और प्रशासन से लेकर आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यात्रियों पर असर और सुरक्षा का पहलू

इस घटना से यात्रियों को थोड़ी देर परेशानी हुई और डर का माहौल बना, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता बरती। तेजस राजधानी एक प्रीमियम ट्रेन है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे ऑटोमैटिक दरवाजे, बेहतर सीटिंग और एलईडी डिस्प्ले हैं। ऐसी फर्जी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं, जैसे जनवरी में काशी एक्सप्रेस को मिली धमकी, लेकिन हर बार जांच के बाद सब सामान्य पाया गया। रेलवे ने साफ किया कि यात्री सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह घटना रेल यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती दिखाती है, भले ही धमकी झूठी साबित हुई हो। कुल मिलाकर, कोई हादसा नहीं हुआ और ट्रेन समय पर आगे बढ़ गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story