Patiala House Court: गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते पटियाला हाउस कोर्ट 4 दिन रहेगा बंद, पढ़ें डिटेल

Republic Day 2026
X

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट बंद रहेगा। 

Delhi Patiala House Court: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते हुए दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट 4 दिन बंद रहेगा। इसे लेकर बार एसोसिएशन ने जानकारी दी है।

Delhi Patiala House Court: नई दिल्ली बार एसोसिएशन द्वारा आज 21 जनवरी बुधवार को सूचना दी गई है कि पटियाला हाउस कोर्ट आने वाले 4 दिनों तक कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया जाएगा। दरअसल यह फैसला गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बार एसोसिएशन का कहना है कि आगामी 22 जनवरी, 23 जनवरी, 25 जनवरी और 26 जनवरी को कोर्ट बंद रहेगा। ऐसे में अदालती कामों के लिए कोर्ट आने वाले लोगों को एसोसिएशन ने इन डेट का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।

कितने घंटे बंद रहेगा कोर्ट ?

बार एसोसिएशन ने नोटिस की सहायता से कहा कि,'सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि गणतंत्र दिवस 2026 की व्यवस्थाओं के संबंध में, दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि पटियाला हाउस कोर्ट 4 दिन कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा।'

एसोसिएशन का कहना है कि 22 जनवरी गुरुवार को कोर्ट दोपहर 2 बजे से 23 जनवरी दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। इसके अलावा 25 जनवरी को सुबह से कोर्ट बंद रहेगा। वहीं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन भी दोपहर 2 बजे अदालत का कामकाज स्थगित रहेगा। इस दौरान अदालत के कोई काम नहीं होंगे और ना ही कोई सुनवाई होगी।

ट्रैफिक पुलिस ने किया AI का इस्तेमाल

गणतंत्र दिवस परेड और 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह के लिए कर्तव्य पथ आने वाले लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने कई आधुनिक तकनीकी कदम भी उठाए हैं। इन फैसलों का उद्देश्य ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करना और लोगों को जाम से मुक्त करना है।

ट्रैफिक पुलिस ने पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से एनिमेटेड वीडियो बनाए हैं। इन वीडियो में मेहमानों के आने, गाड़ी से उतरने, वापस जाने और पार्किंग की पूरी योजना को एनीमेशन को दिखाया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इन वीडियो का उद्देश्य लोगों को पहले से पार्किंग व्यवस्था से परिचित कराना है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story