Parking Dispute: हैवानियत की हदें पार... पार्किंग विवाद में परिवार को पीटा, फिर छोड़ा पालतू कुत्ता

Delhi Parking Dispute
X

दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर परिवार को पीटा।

Delhi Crime: दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वेलकम थाना क्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने परिवार के ऊपर कुत्ता छोड़ दिया। इसके अलावा पूरे परिवार को लाठी-डंडों से पीटा।

Delhi Parking Dispute: दिल्ली से बेहद चौंकाने वाला मामले सामने आया है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के वेलकम थाना के सुभाष पार्क इलाके में दो पड़ोसियों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद हैवानियत में बदल गया। दरअसल, पड़ोसियों के बीच बाइक हटाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद नाराज पड़ोसी ने दूसरे के परिवार पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसके बाद भी आरोपी नहीं रुके और उन्होंने परिवार के ऊपर अपना पालतू रॉटविलर कुत्ता छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, कुत्ते ने 5 लोगों को बुरी तरह काट लिया।

इसके बाद आरोपी पालतू कुत्ते को लेकर फरार हो गए। इस हमले में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले की शिकायत वेलकम नगर थाने को दी गई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने कुत्ता का नगर निगम में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है।

कुत्ते ने पूरे परिवार को काटा

पार्किंग विवाद में आरोपियों ने परिवार के ऊपर रॉटविलर पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने पूरे परिवार के ऊपर हमला कर लिया और 5 लोगों को बुरी तरह से काट लिया। आरोपियों ने परिवार की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। इसके अलावा गली में खड़ी बाइक और कार भी तोड़ दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। पीड़ित चेतन राठौर ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे गली में बाइक खड़ी थी, जिसे पार्किंग में लगाने के लिए उनके पिता अरविंद राठौड़ गली में गए। पीड़ित ने बताया कि इस बीच उनके घर के बाहर पड़ोसी शालू स्वामी अपनी बाइक पर अपने 2 साथियों के साथ बैठा हुआ था। पीड़ित का कहना है कि उनके पिता ने शालू स्वामी को बाइक हटाने के लिए कहा, लेकिन वह भड़क गया और गाली गलौज शुरू कर दी।

पीड़ित चेतन राठौर ने बताया कि उनके पिता वापस घर आ गए। इसके बाद चेतन ने पड़ोसी शालू को कॉल करके पिता से बदतमीजी को लेकर पूछा, तो उसने चेतन को नीचे बुला लिया। इस पर चेतन नीचे पहुंचा, जिसके बाद शालू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख चेतन के परिवार के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे। इस बीच शालू के परिवार का एक सदस्य घर से कुत्ता और लाठी-डंडे लेकर आ गया। पहले तीनों आरोपियों ने मिलकर पूरे परिवार की पिटाई की और फिर उनके ऊपर पालतू कुत्ता छोड़ दिया।

परिवार के 6 लोग घायल

पीड़ित परिवार का कहना है कि इस हमले में कुल 6 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से अरविंद राठौर की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोप है कि हमले की शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story