Delhi Accident: फ्लाईओवर से गिरा शख्स, फिर गाड़ी की चपेट में आया, दिल्ली में दर्दनाक हादसा

Man dies after falling from flyover in Delhis Pandav Nagar
X

दिल्ली के पांडव नगर में फ्लाईओवर से गिरने से शख्स की मौत।

Delhi Accident: दिल्ली के पांडव नगर में एक शख्स फ्लाईओवर से नीचे गिर गया, जिसके बाद वाहन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है...

Delhi Accident: दिल्ली के पांडव नगर में गुरुवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। पांडव नगर इलाके में 49 साल का शख्स कथित तौर पर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और वाहन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा नेशनल हाईवे-24 पर मंगलम कट फ्लाईओवर के पास गुरुवार रात करीब 12 बजे हुआ। मृतक की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले राकेश कुमार अग्रवाल के रूप में की गई है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर एक कार और स्कूटर पाया गया, जो क्षतिग्रस्त हो चुका था। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, उससे पहले ही घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचा दिया गया था। हालांकि उसकी जान नहीं बच पाई।

कैसे हुआ हादसा?

इस हादसे में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृत व्यक्ति फ्लाईओवर पर पैदल चल रहा था या फिर किसी वाहन पर सवार था। हादसे के चश्मदीद गवाह ऑटो चालक अमित कुमार ने बताया कि वह गाजीपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान ऑटो चालक ने राकेश को फ्लाईओवर से नीचे गिरते देखा। अमित ने बताया कि वह व्यक्ति फ्लाईओवर से नीचे सर्विस रोड पर गिरा। पुलिस ने बताया कि अमित कुमार ने कुछ राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भारी वाहन से टक्कर का शक

पुलिस को शक है कि फ्लाईओवर पर किसी भारी वाहन ने शख्स को टक्कर मारी होगी, जिसके कारण वह नीचे गिर गया। फिलहाल पांडव नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार देर रात को गाजियाबाद में भी बड़ा हादसा हुआ। गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र के जस्सिपुरा फ्लाईओवर से बुधवार देर रात चार युवक नीचे गिर गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक, कैलाभट्टा के चार लड़के एक ही बाइक पर सवार होकर घंटाघर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक बेकाबू होकर साइज में लगे डिवाइडर से टकरा गई, जिससे हादसा हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story