Delhi Video Viral: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दंगल, वंदे भारत ट्रेन के स्टाफ के बीच चलीं बेल्ट

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर IRCTC कर्मचारियों के बीच मारपीट, वीडिया वायरल।
Delhi Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक दूसरे को पीटते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये सभी आईआरसीटीसी के कर्मचारी हैं, जो आपस में मारपीट कर रहे हैं। ये वीडियो 15 अक्टूबर, बुधवार की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में निजामुद्दीन स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के कर्मचारी एक-दूसरे पर डस्टबिन, बेल्ट और घूंसों से हमला करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बहुत से लोग वहां पर मौजूद होते हैं, जो मारपीट होती देख डर के कारण इधर-उधर हो जाते हैं। ये झगड़ा किसी मामूली सी बहस को लेकर हुआ बताया जा रहा है।
बागपत वाला “चाट युद्ध” तो आप सबने देखा होगा।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) October 17, 2025
अब देखिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर IRCTC का बेल्ट युद्ध।
दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में तैनात IRCTC कर्मचारियों के बीच झड़प हुई, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे पर डस्टबिन, बेल्ट और मुक्कों से हमला किया। pic.twitter.com/ug7VjZYOR0
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दो IRCTC के दो कर्मचारी आपस में बहस कर रहे होते हैं। इसी दौरान उनमें से एक युवक पास रखा डस्टबिन उठाकर दूसरे युवक को मार देता है। वहां मौजूद लोग और पुलिस स्टाफ इस झगड़े को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वे असफल हो जाते हैं। लोग उन्हें रोक पाते इससे पहले जिस युवक पर हमला हुआ उसने थप्पड़ और घूंसों से दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां खड़े कुछ और कर्मचारी भी झगड़े में शामिल हो जाते हैं और जिस युवक पर पहले हमला हुआ, उसे पीटने लगते हैं। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी झगड़े में शामिल हो जाते हैं।
झगड़े के बीच एक युवक स्टाफ के दूसरे व्यक्ति को जमीन पर गिरा देता है और उसे पीटता है। दूसरे कर्मचारी भी उसे बेल्ट से पीटने लगते हैं। थोड़ी ही देर में दो लोगों के बीच हुआ झगड़ा, एक समूह का झगड़ा बन जाता है। इसमें दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट होती है। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी और कुली आकर झगड़े को रोकते हैं लेकिन उनके जाने के बाद झगड़ा फिर से शुरू हो जाता है। इसी बीच कुछ लोगों ने इस पूरी वारदात को अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हालांकि अभी तक इस झगड़े का कारण साफ नहीं हो पाया है। हालांकि कर्मचारियों के बीच इस तरह के झगड़े ने यात्रियों को झकझोर कर रख दिया। इस मामले में रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही इस मामले से जुड़े कर्मचारियों से जवाब भी मांगा गया है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि 'बागपत चाट युद्ध' के बाद 'निजामुद्दीन बेल्ट युद्ध' आ गया है।
