Night Market: दिल्ली में खुलेगा इंदौर के '56 दुकान' जैसा मार्केट, रात में सजेगी महफिल

Delhi Night Market
X
दिल्ली में खुलेगा नाइट मार्केट।
Delhi Night Market: दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के लिए एक नया मार्केट खोलने की तैयारी की जा रही है। इस नए मार्केट को इंदौर के मशहूर '56 दुकान' के तर्ज पर शुरू की जाएगी। जानें क्या है पूरा प्लान...

Delhi Night Market like Indore's 56 Dukan: राजधानी दिल्ली में सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। इस कड़ी में दिल्ली में नाइट लाइफ को एक नया रूप देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने रात के समय में मार्केट खोलने की योजना बनाई है। इस नाइट मार्केट को इंदौर के फेमस '56 दुकान' मॉडल के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। एनडीएमसी की इस योजना का मकसद है कि शहर में देर रात तक घूमने-फिरने, खाने-पीने और मनोरंजन के लिए विकल्प उपलब्ध कराए जाएं।

ये नाइट मार्केट रात के 10 बजे से शुरू होगी, जो कि सुबह तक खुली रहेगी। इसका मतलब है कि यह मार्केट पूरी रात लोगों के लिए खुला रहेगा, जहां पर लोग सामान खरीदने और खाने पीने से लेकर मनोरंजन भी कर सकते हैं।

कहां पर खुलेगा नाइट मार्केट?

एनडीएमसी की इस योजना के तहत इंदौर की '56 दुकान' की तर्ज पर नाइट मार्केट विकसित की जाएगी। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। नाइट मार्केट के लिए एनडीएमसी कनॉट प्लेस और लोधी रोड को एक अच्छे विकल्प के रूप में देख रहा है। यहां पर सर्वे करके संभावित स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर पर्यटकों के लिए बेहतर माहौल मिल सके। इन जगहों पर रात 10 बजे के बाद मार्केट शुरू होगी, जिसमें खासतौर पर फूड ट्रक लगाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जाने-माने और भरोसेमंद फूड आउटलेट्स को अपने फूड ट्रक लगाने की अनुमति दी जाएगी, जिससे लोग रात में स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकें।

क्या बोले मंत्री प्रवेश वर्मा?

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस योजना को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्लीवासियों और टूरिस्टों के लिए एक सुरक्षित नाइटलाइफ देना चाहती है। इसके लिए अच्छी तरीके से योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि दिल्ली में दिन की तरह ही रातें भी ज्यादा आकर्षक हों।

नाइट मार्केट में क्या-क्या मिलेगा?

नाइट मार्केट में लगाए जाने वाले फूड ट्रकों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन फूड ट्रकों को सिर्फ डेडिकेटेड जोन में ही ऑपरेट करने दिया जाएगा। साथ ही फूड ट्रक संचालकों को सुनिश्चित करना होगा कि वहां पर किसी तरह की गंदगी न हो। साफ-सफाई को लेकर एनडीएमसी सख्ती से निगरानी करेगा। इस नाइट मार्केट का मुख्य उद्देश्य युवाओं, टूरिस्टों और फूड लवर्स आकर्षित करना है। नाइट मार्केट खुलने से दिल्ली की नाइटलाइफ को नई पहचान मिलेगी। इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story