Delhi Fire: न्यू उस्मानपुर में घर में लगी आग, एक महिला की दम घुटने से मौत

New Usmanpur Building Fire Woman died
X

दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में घर में लगने से एक महिला की मौत।

Delhi New Usmanpur Fire: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक मकान में आग लग गई। इस घटना में एक महिला घर के फंसी रह गई, जिसकी दम घुटने के कारण मौत हो गई।

Delhi New Usmanpur Fire: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई। इससे पूरे घर में धुआं फैल गया, जिसकी वजह से एक 40 साल की महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग को बुझा दिया है। अभी तक हादसे की सही वजह पता नहीं चल पाई है। शुरुआती जांच में आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दम घुटने से हुई महिला की मौत

यह घटना यह घटना न्यू उस्मानपुर स्थित भगत सिंह कॉलोनी की है। जहां पर एक इमारत में अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरी इमारत के अंदर आग की लपटें फैलनी शुरू हो गई, जिससे चारों ओर धुआं फैल गया। इस दौरान घर में मौजूद महिला की दम घुटने के कारण बेहोश हो गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने महिला को बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें जेपीसी अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान मंजू जैन के रूप हुई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

शुक्रवार को गिरी थी फैक्ट्री की छत

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को शाम को न्यू उस्मानपुर में एक बड़ा हादसा हुआ था। न्यू उस्मानपुर स्थित गढ़ी मेंडू गांव में मरम्मत के दौरान एक फैक्ट्री की छत गिर गई। इससे 2 मजदूर चपेट में आ गए, जो मलबे के नीचे दब गए। मौके पर पहुंचे राहत कर्मियों ने दोनों घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत सिविल लाइंस स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।

शनिवार को इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले अकरम के रूप में हुई। वहीं घायल की पहचान ताजीम (25) के रूप में की गई। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story