Delhi New Restaurants: दिल्ली में मिलेगा कश्मीर की हाउसबोट का मजा, बस-कंटेनर में भी खुलेंगे रेस्टोरेंट
दिल्ली में खुलने वाले हैं नए रेस्टोरेंट
Delhi New Restaurants: राजधानी दिल्ली में यमुना रिवरफ्रंट के पास DDA के पार्कों में कुछ नए रेस्टोरेंट खुलने वाले हैं। ये रेस्टोरेंट अनोखे डिजाइन के आधार पर तैयार किए जाएंगे। यहां पर दिल्ली के लोगों को कश्मीर की हाउसबोट का मजा मिलेगा। हालांकि ये हाउसबोट पानी में नहीं होंगे। बल्कि एक एक कन्वेंशन सेंटर होगा। इसके अलावा आपको बस और कंटेनर में रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे।
बता दें कि DDA के बांसेरा पार्क, असिता पार्क और यमुना वाटिका में नए रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए DDA ने कुछ दिनों पहले टेंडर भी जारी कर दिए थे।
हाउसबोट के डिजाइन पर बनेगा कन्वेंशन सेंटर
जानकारी के मुताबिक, यमुना नदी के किनारे बांसेरा पार्क में कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। इसका डिजाइन कश्मीर की हाउसबोट के की तरह होगा। इसकी ऊंचाई 8.8 मीटर होगी, जिसमें 4 फ्लोर होंगे। इनमें सबसे नीचे वाले हिस्से को ग्राउंड डेक और फिर उसके ऊपर लोअर डेक, मिडिल डेक और अपर डेक का नाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस हाउसबोट में चिनार, देवदार, अखरोट जैसी कई तरह की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस हाउसबोट का बेस देवदार की लकड़ियों से बनाए जाएगा, जबकि सीलिंग और इंटीरियर चिनार की लकड़ियों से तैयार किए जाएंगे। साथ ही सिरेमिक टाइल्स का भी इस्तेमाल होगा। बता दें कि यह हाउसबोट बांसेरा पार्क के कैफेटेरिया के पास लगाया जाएगा।
यह हाउसबोट पानी पर नहीं चलेगा, बल्कि जमीन पर पूरी तरह से फिक्स रहेगा। इसमें 15 लोगों के मीटिंग स्पेस के साथ ही रिसेप्शन और वेटिंग एरिया, पेंट्री, डाइनिंग एरिया, गैलरी स्पेस आदि मौजूद होगा।
यमुना वाटिका में खुलेगा बस रेस्टोरेंट
दिल्ली के यमुना वाटिका पार्क में भी DDA ने एक बस कैफे खोलने की योजना बनाई गई है। इस कैफे में 100 स्क्वायर मीटर में डाइनिंग एरिया होगा, जबकि किचन एरिया 32.6 स्क्वायर मीटर में होगा। वहीं, बस कैफे के बाहरी हिस्से को इको फ्रेंडली तरीके से डिजाइन से सजाया जाएगा। बता दें कि यह कैफे DTC की CNG AC बस में बनेगा। इसके लिए DDA की ओर से बस की व्यवस्था की जाएगी। DDA ने इसके लिए 30 जून को ई-ऑक्शन करवाएगा। जिसके लिए 26 जून तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।
असिता ईस्ट पार्क में खुलेगा रेस्टोरेंट
वहीं, यमुना नदी के किनारे बने असिता ईस्ट पार्क में एक कंटेनर कैफे खोला जाएगा। इसके लिए DDA ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इसकी खासियत है कि यह चार कंटेनर एक जगह पर रखे जाएंगे। इस कैफे में स्नैक्स, चाय, कॉफी, बेक्ड आइटम, खाना, रिफ्रेशमेंट समेत खाने-पीने के कई सामान मिलेंगे। इस कंटेनर कैफे को 87.84 स्क्वायर मीटर में बनाया जाएगा। इसके लिए भी DDA 30 जून को ई-ऑक्शन करवाएगा। जिसके लिए 26 जून तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।
