New Film Policy: दिल्ली में बनेगा नया फिल्मी हब, मूवी शूटिंग की होगी हर सुविधा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

दिल्ली में बनेगा नया फिल्मी हब, मूवी शूटिंग की होगी हर सुविधा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
X

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 'फायर पोर्टल' लॉन्च किया।

Delhi New Film Policy: दिल्ली में नया फिल्मी हब बनाया जाएगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता ने सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल समारोह में जानकारी दी।

Delhi New Film Policy: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को फिल्म जगत के लिए एक बड़ी घोषणा की। सीरी फोर्ट में आयोजित सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (CIFF) को संबोधित करते हुए सीएम ने बताया कि सरकार ने दिल्ली को नया फिल्मी हब बनाने का फैसला लिया है। सरकार राजधानी को अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए तेजी से काम कर रही है। इसके लिए नई फिल्म पॉलिसी बनाने का काम चल रहा है। इससे राजधानी में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (CIFF) समारोह में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में फिल्मों और शूटिंग के आवेदनों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से परमिशन दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के विकास और सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए 3 करोड़ का बजट तय किया गया है।

शूटिंग के लिए पहचानी जाएगी दिल्ली
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इस फैसले से फिल्म निर्माताओं का मनोबल बढ़ेगा। इसके अलावा फिल्म निर्माता दिल्ली को शूटिंग के लिए चुनेंगे। समारोह में उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली को राजनीति और इतिहास के साथ संस्कृति, रचनात्मकता और फिल्मी लोकेशन्स के लिए भी जाना जाएगा। सरकार के इस फैसले से कलाकारों और तकनीशियनों को काम के लिए मुंबई नहीं जाना पड़ेगा।

शूटिंग से जुड़ी हर जरूरत पूरी होगी
सीएम ने यह भी बताया कि दिल्ली के लोग फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए मुंबई जाते हैं, जबकि दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) जैसे फेमस संस्थान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अब ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे शूटिंग से लेकर पोस्ट-प्रोडक्शन तक सभी जरूरतें यहीं पूरी हो सकें। रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि सरकार राजधानी में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी करेगी।

यह आयोजन शहर की संस्कृति, विविधता और पर्यटन को बढ़ावा देगा। इससे फिल्म निर्माताओं, डिस्ट्रीब्यूटर्स व कलाकारों को नए मौके मिलेंगे। सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि फिल्में सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का भी माध्यम भी हैं। समारोह में फिल्मी हस्तियां जैसे अन्नू कपूर, रिकी केज और भारतबाला समेत कई दिग्गज शामिल हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story